स्काउट इको क्लब ने बांधे चुग्गा पात्र-परिंडे: साइबर क्राइम की दी जानकारी
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के स्काउट इको क्लब द्वारा चलाए जा रहे परिंडा, चुग्गा- पात्र बांधों अभियान के अंतर्गत आज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाइन में प्रधानाचार्य मोहम्मद फारुख रंगरेज की अध्यक्षता व स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव प्रेम शंकर जोशी के मुख्य आतिथ्य तथा समाज सेवा शिविर के प्रभारी राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में स्काउट्स ने परिंडे व चुग्गा- पात्र बांधे। अतिथियों ने परिंडे व चुग्गा- पात्र में पानी व दाना डालकर इनकी नियमित साफ-सफाई करने तथा दाना पानी डालने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महासचिव प्रेम शंकर जोशी ने 27 से 29 मई तक आदित्य विहार हनुमान टेकरी के पीछे स्वामी रामदेव के सानिध्य में आयोजित हो रहे योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के पत्रक वितरित कर पंजीकरण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा अपने परिवार व पड़ोसियों सहित शिविर में उपस्थित होने का संकल्प दिलाया इससे पूर्व साइबर ब्रांच के अंकित यादव छोटू लाल गायका ने साइबर अपराध कैसे होते हैं।, हम उन से कैसे बच सकते हैं।, व्हाट्सएप, फेसबुक के उपयोग की सावधानियो तथा मुख्य अतिथि ने स्काउट गाइड संगठन की विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में रश्मि पारीक, उमेश मेघवंशी, मयंक सेन, श्वेता कुलश्रेष्ठ, सुमित शर्मा, समरराज आदि उपस्थित थे।