आवासीय भूखंड आवंटन को लेकर राजस्व मंत्री जाट ने कलेक्टर से की चर्चा:पत्रकारों ने मंत्री जाट को भेंट की तस्वीर
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा 24 अगस्त / आवासीय भूखंड से वंचित स्थानीय पत्रकारों को नगर विकास न्यास से रियायती दर पर विशिष्ट आवास योजना के तहत भूखंड आवंटन की मांग को लेकर पत्रकार हित कमेटी के सदस्यों ने जिले के वरिष्ठ नेता एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट से बुधवार को स्थानीय सर्किट हाउस में मुलाकात की ओर उन्हें मांग पत्र देकर बताया कि नगर विकास न्यास ने दो चरणों में स्थानीय पत्रकारों को आरक्षित दर पर 50% की छूट के आधार पर आवासीय भूखंड आवंटित किए हैं, मगर वर्तमान में लगभग 50 क्रियाशील पत्रकार अभी भी आवासीय भूखंड से वंचित हैं जिनके के लिए आवंटन प्रक्रिया प्रारंभ की जानी है, राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने पत्रकार हित कमेटी का मांग पत्र लेकर कलेक्टर से चर्चा की और पत्रकारों की आवास संबंधित समस्या का प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन दिया ।
भूखंड संबंधी वार्ता के बाद पत्रकारों की ओर से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भीलवाड़ा जिले का नेतृत्व करते हुए मंत्री जाट द्वारा राहुल गांधी के साथ किए गए कदमताल की यादगार तस्वीर उन्हें भेंट की गई ।
इस अवसर पर पत्रकार हित कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र ओरड़िया, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष व जार के प्रदेश उपाध्यक्ष शहजाद खान, जार के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष प्रकाश चपलोत एवं उपाध्यक्ष अशोक शर्मा उपस्थित थे ।