उपनगर पुर में डाक विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को तारिक निकलने के बाद मिल रही है डाक
भीलवाडा
भीलवाड़ा के उपनगर पुर में डाक विभाग की लापरवाही के चलते लोग यूआईटी में समय पर नहीं पहुंच पाए तारीक निकलने के बाद लोगों को मिल रही है डाक लोगों ने जताया गुस्सा मेसर्स जिंदल सॉ लिमिटेड के खिलाफ आपत्ती के तहत सुनवाई हेतु यूआईटी में पहुंचना था परंतु डाक विभाग की लापरवाही के चलते लोग नहीं पहुंचे
डाक विभाग पर मिलीभगत का आरोप ओर कहा है कि इस मामले में जिंदल सॉ लिमिटेड के अलावा यूआईटी के अधिकारियों और डाक विभाग की मिलीभगत के चलते यह काम हो रहा है ताकि लोगों को डाक समय पर नहीं मिले तो वह uit दफ्तर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज नहीं करा सके इसके चलते इस तरह का मिलीभगत से कारनामा हो रहा है क्योंकि लोगों द्वारा यूआईटी में पत्र लिखकर पहले आपत्ति दर्ज करा दी गई थी परंतु लोगों को डाक कल 29 तारिक को मिली और उसकी तारीख पहले 23 तारीख को ही निकल चुकी थी
राजकुमार गोयल की रिपोर्ट