राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष के जुलूस और शोभायात्रा में हुए हवाई फायर, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर के चारभुजानाथ के दर्शन करने जाने के दौरान निकाले गये जुलूस व शोभायात्रा में हथियार लेकर सम्मलित होने के बाद हवाई फायर करने को लेकर कोटड़ी पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
कोटड़ी पुलिस ने बताया कि 28 मार्च 22 को राज्यमंत्री व बीज निगम अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार धीरज गुर्जर कोटड़ी आये थे। इसे लेकर कोटड़ी आगमन पर जुलूस व शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान कुछ लोग शोभायात्रा में हथियार लेकर सम्मिलित हो गये और हवाई फायर किये। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों व विधायक गोपीचंद मीणा से प्राप्त होने पर उसी दिन पुलिस ने तत्काल उन व्यक्तियों की पहचान करने व दस्तयाब करने के लिए कांस्टेबल बदन सिंह, विष्णुसिंह, महेंद्र सिंह को सादा वस्त्रों में रवाना किया। साथ ही सोशल मीडिया पर उपलब्ध फोटो व वीडियो का अवलोकन कर, आसूचना अधिकारी व थाना अधिकारी ने गोपनीय जांच की तो तथ्य सामने आये कि शोभायात्रा जुलूस में कोटड़ी थाने के झडोल निवासी भीमसिंह पुत्र प्रताप सिंह राजपूत, उदयसिंह पुत्र गुमान सिंह खोलपुरा, जितेंद्र सिंह पुत्र सुगन सिंह राजपूत खोलपुरा, एकलिंग पुत्र भंवर सिंह राजपूत खोलपुरा व भंवर सिंह उर्फ भंभू उर्फ नगेंद्र पुत्र कुंदन सिंह निवासी खोलपुरा द्वारा हथियार लेकर जुलूस में शामिल हुये एवं हवाई फायर किये। पुलिस ने इन लोगों पर मानव जीवन को खतरे में डालना, अवैध हथियार परिवहन करना, जुलूस में हथियार लेकर सम्मिलित होना व हवाईफायर करने के आरोप में केस दर्ज किया है। इसकी जांच डीएसपी कोटड़ी प्रमोद शर्मा कर रहे हैं।