गुरलां व लोड़ी कारोई के बीच राजमार्ग स्थित नाडी में तैरता मिला तीन दिन से लापता युवक का शव
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) कारोई पुलिस थाना क्षेत्र के गुरलां गांव के पास एक नाडी में तीन दिन पहले घर से लापता युवक की लाश तैरती हुई मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहूंची
कारोई सहायक उपनिरीक्षक दयाल सिंह राजौरा ने बताया की गुरलां व लोड़ी कारोई के बीच राजमार्ग पर डामर प्लांट के पास एक नाडी में तैरती हुई लाश की सूचना मिली। सूचना पर एएसआई नरपत सिंह व हेडकांस्टेबल मुकेश कुमार जौशी को मौके पर भेजा। जहां लाश की पहचान भगवान लाल पुत्र जयकिशन नायक उम्र 42 वर्ष निवासी गुरलां के रूप में की गई । जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई।
एएसआई राजौरा ने बताया कि भगवान लाल के परिजनों ने रिपोर्ट पेश कर 6 अप्रैल को कारोई थाने में गुमसुदगी भी दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि भगवान लाल 5 अप्रैल की सुबह 7 बजे घर से बिना कहे पैदल निकला था। जिसकी रिश्तेदारों के साथ ही आसपास क्षेत्र व गांव में खोजबीन की मगर कही पता नहीं चला। वही आज प्रातः सूचना मिली तो मौके पर पुलिस ने भगवान लाल की तीन दिन पुरानी लाश को नाडी में तैरता हुआ पाया। परिजनों की रिपोर्ट पर कारोई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लाश परिजनों को सुपुर्द की।