कन्या महाविद्यालय में हिंदी दिवस का उत्साहपूर्ण आयोजन
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय भीलवाड़ा में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा हिंदी दिवस का उत्सवपूर्वक आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल सुराणा ने बताया कि हिंदी दिवस पर महाविद्यालय में राजस्थान मिशन 2030 को थीम रखते हुए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्राओं द्वारा हिंदी साहित्य के साहित्यकारों पर पोस्टर बनाकर वाचनालय में प्रदर्शनी लगाई गयी। इसी अवसर पर पुस्तकालय में हिंदी भाषा में प्रकाशित विश्व स्तरीय पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कैलाशचन्द्र गुप्ता ने जानकारी दी कि आयोजित प्रतियोगिताओं में हिंदी भाषा,साहित्य और व्याकरण पर आधारित प्रश्नमंच में प्रथम स्थान किस्मत तेली ने द्वितीय स्थान मोनिका गौड़ एवं तृतीय स्थान लीलेश कँवर ने प्राप्त किया।
कविता एवं गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जमना सेन द्वितीय स्थान काजल टेलर व संजना खटीक तथा तृतीय स्थान अनुष्का सुखवाल ने प्राप्त किया। "हिंदी ही भारत की राष्ट्रभाषा हो सकती है" विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम चंदा माली, द्वितीय अनुष्का सुखवाल एवं तृतीय टीना गिरी गोस्वामी रही।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फिरदौस बानो, विशिष्ट पुरस्कार दिव्या सोनी, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से गुंजन अग्रवाल व मोनिका ठाकुर एवं तृतीय स्थान लीलेश कँवर ने प्राप्त किया। समारोह में डॉ कश्मीर भट्ट ने छात्राओं को समस्त सहशैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। डॉ आशा उपाध्याय ने संस्कृत से जन्मी हिंदी के सम्मान हेतु प्रयास करने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम के संयोजक सूर्यप्रकाश पारीक ने छात्राओं को अपने अनुभव साझा करते हुए हिंदी में रुचि जागृत करते हुए में रोजगार की अपार सम्भावनाएँ होने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन सूर्यप्रकाश पारीक, प्रणव व्यास, प्रगति पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ सरोज मेहता, इंदुबाला पटवारी, डॉ प्रतिभा राव, डॉ अर्चना खंडेलवाल, परितोष कडेला, रीना सालोदिया, डॉ हेमराज मीणा, कृष्ण शर्मा, गौरव चौधरी, कमलेश खटीक, दिलीप कुमार शर्मा उपस्थित थे।