पिस्तौल की नोक पर हथियारबंद तीन बदमाश युवकों ने बैंक लूटी:कैशियर की कनपटी पर पिस्तौल लगा केबिन में रखा कैश लूटा
लक्ष्मणगढ़/ अलवर (कमलेश जैन )
लक्ष्मणगढ़ के निकटतम अलवर-महावीरजी करौली नेशनल हाईवे संख्या 921 गढ़ीसवाईराम कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में गुरूवार दोपहर को तीन बजकर पचास मिनट पर बैंक में तीन नकाबपोश बदमाश घुसे और उन्होंने मात्र दस मिनट बैंक में कर्मचारियों की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर व ग्राहकों को बंधक बनाकर कैशियर से लेन-देन की रखी राशि कैश काऊन्टर पर से बैग में भरकर लूट कर ले गये। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीओ टीना मीना व अधिकारी दुष्यंत तिवाड़ी व बाबू चन्द शेखर शर्मा ने बताया कि हम रोजमर्रा की तरह बैंक कार्य में व्यस्त थे कि दोपहर लगभग तीन बजकर पचास मिनट पर तीन युवक मुँह पर सफेद रूमाल बाँधकर बैंक में घुसे
उनमें से एक नकाबपोश युवक ने कैशियर जितेन्द्र महावर की कनपटी पर केबिन की खिडक़ी से पिस्तौल लगा दी तथा अन्य दो साथी युवको में से एक ने केबिन मे अंदर बैठे बैंक अधिकारी दुष्यंत तिवाड़ी तथा पीओ टीना मीना व बाबू चन्द शेखर शर्मा को पिस्तौल का भय दिखाकर मोबाईल अपने कब्जे में ले लिए तथा बैंक में मौजूद अन्य कर्मचारी व ग्राहकों को पिस्तौल दिखाकर डराते हुए स्टेशनरी रूम ले गये। इस दौरान बदमाशों के साथी युवक ने कैशियर केबिन में जाकर जल्दबाजी व हडबड़ाहट में बैग में काऊन्टर पर मौजूद रखा छ: लाख तिरासी हजार चार सौ रूपये की नगदी भरकर लूट ले गये।
बदमाशों के बैंक लूटकर भागते ही कर्मचारियों ने कमरे से बाहर आकर बैंक का सायरन बजाया तथा घटना की जानकारी सर्किल ऑफिस अलवर व रैणी पुलिस थाना को मोबाईल से सूचित किया गया। सूचना पाकर मौके पर अलवर ग्रामीण एडि़शनल एस पी सुरेश खींची,राजगढ़ डीएसपी उदय सिंह मीणा,राजगढ़ एसएचओ रामजीलाल,रैणी एसएचओ राजेश मीणा,गढ़ीसवाईराम पुलिस चौकी ईंचार्ज भजनलाल मीणा मय जाब्ते के मौके पर पहुचे तथा घटना की जानकारी लेकर चारों तरफ नाकेबंदी करवाई। बदमाश युवकों के बारें में बैंक पीओ टीना मीना व बाबू चन्द्र शेखर शर्मा ने बताया कि तीनों बदमाश युवको की उम्र लगभग बीस से पच्चीस वर्ष की थी तथा एक ने सफेद शर्ट व एक ने सिर पर टोपी लगा रखी थी तथा तीनों के मुँह सफेद रूमाल से बँधे हुए थे। और तीनो बदमाश युवकों की बोली भाषा भरतपुर साईड की लग रही थी।
बैंक में नही है सुरक्षा गार्ड- पिछले कई वर्षों से कस्बे में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक व बडौदा राजस्थान ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक की शाखाओं में सुरक्षा के लिहाज बैेंको ने कोई गार्ड नही लगा रखे है इस बारे में बैंक प्रबंधक मीना ने बताया कि सिर्फ हाई रिस्क वाली बैंको को ही गार्ड दिये गये है कम रिस्क वाली बैंको को सर्किल ऑफिस से ही गार्ड उपलब्ध नही करवाये गये है।
इनका कहना है कि- मैं 2.30 बजे तक शाखा में था उसके बाद डिफाल्टर खाता धारकों से मिलने फील्ड़ में चला गया घटना के वक्त मैं बैंक में मोजूद नही था। रामेश्वर दयाल मीणा-प्रबन्धक,पीएनबी-शाखा-गढ़ीसवाईराम
--- सूचना पाकर गढ़ीसवाईराम के पीएनबी बैंक मे जाकर घटना की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि तीन युवको ने मुँह बाँधकर पिस्तौल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है शीघ्र ही घटना का खुलासा करने के भरसक प्रयास किये जा रहे है। सुरेश खींची-एडिशनल एसपी,अलवर
हमने तीन टीमें बनाकर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में भेजी है सघन जाँच की जा रही है। तथा इस बाबत किसी ने रिर्पोट दर्ज नही करवाई है।