तखतगढ़ से राजपुरा जाने वाली सड़क जर्जर: स्कूली बच्चों-ग्रामीण सहित वाहन चालक परेशान
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ से राजपुरा जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है , सड़क पर गड्ढे उभर आये है सड़क पर पत्थर बिखरा हुआ है सड़क पर राजपुरा गांव वासियों स्कूली बच्चों को पैदल तखतगढ़ आना जाना रोजाना का होता है , वाहन चालकों आना जाने पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षो पूर्व उक्त सड़क का निर्माण कराया गया था , परंतु सड़क अब पैदल चलने लायक भी नहीं है.
सड़क निर्माण कराने की मांग में सभी कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधि से मिल कर कर चुके हैं परन्तु अब तक सड़क निर्माण कराने की दिशा में किसी ने भी पहल नहीं की है. ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क राजपुरा से तखतगढ़ क्षेत्र के लोगों के लिए लाईफ लाइन है सड़क पर पत्थर उभर आने से सड़क पर दो पहिया वाहन से आने जाने में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है . सड़क गंभीर होने के कारण आए दिन सड़क पर दुर्घटना होती रहती है. सड़क ख़राब होने के कारण राजपुरा गांव ग्रामीणों व किसानों को अगर तखतगढ़ जाना होता है तों वे 10 किलोमीटर दूर घूमकर जाते हैं , सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों में विभागीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि के प्रति रोष व्याप्त है ।