र्थी व्हीलर टेम्पो खाई में गिरा, माँ-बेटी घायल: सूचना देने के बाद भी नहीं आई एम्बुलेंस
वैर (भरतपुर, राजस्थान) वैर-नदबई वाया हलैना सडक मार्ग स्थित गाव मुहारी व जीवद तिराया के मध्य बन्ध की मोरी के पास आवारा जानवरों से बचाब के प्रयास में एक र्थी व्हीलर टम्पू पलट कर 12 फ़ीट गहराई की खाई में जा गिरा, जिस हादसा में मां एव बेटी सहित तीन जने घायल हॊ गए ,शेष तीन सवारिया बाल - बाल बच गयी,चीख पुकार सुन कर खेतो में काम कर रहे लोग एव राहगीर मदद को आए, जिन्होंने घायलो को निजी वाहनों से उपचार के लिए हलैना पहुचाया | प्राप्त जानकारी के अनुसार वैर से हलैना की ओर एक र्थी व्हीलर टम्पू जा रहा था, जिसमे चालक सहित आधा दर्जन सवारिया सवार थी | रास्ता में मुहारी व जीवद तिराया के मध्य बन्ध की मोरी के पास आवारा जानवरों से बचाब के प्रयास में र्थी व्हीलर टम्पू पलट गया | उक्त हादसा में मां एव बेटी सहित तीन जने घायल हो गए और शेष तीन सवारिया व चालक बाल - बाल बच गए | हादसा के धमाका की आवाज एव सवारियो की चीख - पुकार सुन कर खेतो में काम कर रहे लोग तथा राहगीर मदद को आए ,जिन्होंने घायलो को निजी वाहनों से हलैना तक उपचार को पहुचाया,जहा निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया | हादसा में घायल हुए लोग हलैना थाना के गाव पाली निवासी थे, जिन्होंने उक्त हादसा का मामला पुलिस मे अभी दर्ज नहीं कराया है | वैर थाना प्रभारी सुमेर सिंह गुर्जर ने बताया कि हादसा की सूचना पर मय जाप्ता के पहुचे, जहा ग्रामीण मिले, जिन्होंने बताया कि घायलो को निजी वाहनों से हलैना भेज दिया है और टम्पू को लेकर चले गए, उक्त टम्पू को खाई से राहगीरॊ ने निकाल दिया बताया | उक्त हादसा की अभी तक किसी ने पुलिस में मामला दर्ज नही कराया है, उसके बाद भी उक्त मामला की जांच जारी है