नगरपालिका प्रशासन ने किया अभूतपूर्व कार्य: सात बीघा भू-संपत्ति को पैमाईश कर अपने कब्जे में लिया
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल नगरपालिका प्रशासन द्वारा शहर में गुमनाम पड़ी अरबों रुपए मूल्य की बेशकीमती जमीन को खोजने के अभियान में बुधवार को 7 बीघा भूमि को चिन्हित कर अपने कब्जे में लिया गया है। गरपालिका प्रशासन की ओर से राजस्व रिकार्ड में सरकारी जमीन को संघारित कर इनमें से 13 खसरा नंबरों की जमीन को तलाश कर चिन्हित करवाने के लिए राजस्व विभाग को पत्र लिखा था।
जिस पर कार्रवाई करते हुए खैरथल के नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा बुधवार को अधिशासी अधिकारी पवन कुमार शर्मा व कनिष्ठ अभियंता मोती लाल वर्मा की टीम सदस्यों सूबे सिंह यादव, भवानी सिंह, मोहनराज, पटवारी संदीप मिश्रा, पटवारी रेशकुमार व पटवारी सुरजीत सिंह यादव साथ लेकर उल्लेखित खसरा नंबरों की भूमि की पैमाईश करवाने के साथ नगरपालिका प्रशासन को सुपुर्द कर पत्थरगढ़ी करवाई गई।
करीब सात बीघा उक्त भूमि को सुरक्षित रखने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा खंभे गाढ़कर तारबंदी करवाईं जा रही है। गरपालिका प्रशासन इसके अलावा भी सरकारी भूमि को चिन्हित कर अपने कब्जे में लेने के प्रयास किए जा रहे हैं।नगर पालिका ईओ पवन कुमार शर्मा ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिसने भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है वह स्वयं अतिक्रमण हटा कर सरकारी भूमि को खाली कर दे अन्यथा उन अतिक्रमणकारियों पर नियम अनुसार मामला दर्ज करा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी