1008 श्री बाबा मनोहरदास जी महाराज की 64 वीं पुण्यस्मृति महोत्सव पर वैर में संगीतमय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
लधु काशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहरदास दास जी महाराज की तपोस्थली कस्वा वैर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन परम पूज्य महन्त सियाराम दास जी महाराज के सानिध्य एवं परमाराध्य सन्त प्रवर श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहरदास दास जी महाराज की 64 वीं पुण्यस्मृति महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री श्री1008 श्री बाबा मनोहरदास जी महाराज मन्दिर परिसर से कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया।101कलशों को महिलाएं रंग बिरंगे परिधानों में सिर पर धारण कर कस्वा के विभिन्न मार्गों श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहरदास दास जी महाराज धूना, सीता राम जी मन्दिर, गोपाल जी मन्दिर, पुराना बाजार, चांदनी चौक, लाल चौक, गद्दी पट्टी,बयाना दरवाजा,विचपुरी पट्टी,होते हुए कलश यात्रा मन्दिर परिसर पहुंची।कथा का वाचन आचार्य मनोज कृष्ण जी महाराज श्री धाम राधा कुण्ड वृन्दावन के श्री मुख से दिनांक 29.11.2022 मंगलवार से 5.12.2022सोमवार समय 12बजे से 5.00 बजे तक किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के यजमान अशोक नगायच कुलपति कोटा यूनिवर्सिटी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कराई गई।