पुरुष कंपाउंडर द्वारा प्रसव कार्य कराने से महिलाओं को होना पड़ता है शर्मसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
डीग के रैफरल चिकित्सालय में महिला स्टाफ होने के बावजूद प्रसव कार्य पुरुष कंपाउंडरों द्धारा किए जाने के कारण महिलाओं को प्रसव के दौरान भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
डीग भरतपुर
डीग -18 मई भाजपा शहर मंडल ओर ग्रामीण मंडल डीग के कार्यकर्ताओ ने सोमवार को मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता एडवोकेट ओर इंजीनियर लक्ष्मण शर्मा के नेतृत्व में एस डी एम सुमन देवी ओर ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर को अलग अलग ज्ञापन देकर डीग के रैफरल चिकित्सालय में प्रसव कार्य पुरुष कंपाउंडरों द्धारा कराए जाने को महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार बताए हुए प्रसव कार्य महिला स्टाफ के माध्यम से संपन्न कराने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि डीग के रैफरल चिकित्सालय में महिला स्टाफ होने के बावजूद प्रसव कार्य पुरुष कंपाउंडरों द्धारा किए जाने के कारण महिलाओं को प्रसव के दौरान भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। उनमें हीन भावना आती है ।
ज्ञापन में मांग की गई है कि चिकित्सालय में प्रसव कार्य के लिए महिला स्टाफ की ही ड्यूटी लगाई जावे ताकि महिलाओं को शर्मसार ना होना पड़े।
ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश कोशिक,हरपाल सोलंकी, वस्त्र व्यापार समिति डीग के अध्यक्ष ललित तिवारी अपना घर सेवा समिति डीग के महासचिव राजेश चंशोरिया ,ग्रामीण मंडल प्रतिनिधि हेमंत शर्मा और ठकुरी जादौन आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट