नलों में पानी ना आने की समस्या को लेकर लोगों ने किया घेराव ओर प्रदर्शन
वार्ड16 के बाशिंदों का कहना था कि उनकी वार्ड में पिछले एक दशक से नलों में पानी नहीं आने की समस्या बनी हुई है जिसके चलते वह लोग प्रतिदिन टैंकरों से पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं
डीग भरतपुर
डीग -18 मई डीग कस्बे की वार्ड 16 मैं पानी की समस्या को लेकर सोमवार को वार्ड के बाशिंदों ने भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष गिरीश शर्मा के नेतृत्व में जलदाय विभाग के खंड कार्यालय का घेराव ओर प्रदर्शन किया।
वार्ड16 के बाशिंदों का कहना था कि उनकी वार्ड में पिछले एक दशक से नलों में पानी नहीं आने की समस्या बनी हुई है जिसके चलते वह लोग प्रतिदिन टैंकरों से पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। चंबल परियोजना के माध्यम से पूरे कस्बे में नलों के माध्यम से मीठा पानी सप्लाई किया जा रहा है लेकिन वार्ड 16 में अभी भी पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है ।इस पर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता ईशु का कहना था कि वार्ड 16 में चंबल परियोजना के माध्यम से नई पाइपलाइन डाली जानी है उसके बाद ही मीठे पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सकेगी। इसके बाद भाजयुमो उपाध्यक्ष शर्मा ने चंबल परियोजना के कनिष्ठ अभियंता महेश शर्मा से इस संबंध में बात की तो उन्होंने 20 दिन में पाइपलाइन डलवा कर पेयजल की आपूर्ति कराने का आश्वासन दिया है।भाजयुमो नेता शर्मा ने चेतावनी दी है यदि उक्त अवधि में पाइप लाइन डालकर पानी नहीं पहुंचाया गया तो वे मजबूर होकर इस मुद्दे को लेकर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट