स्थानीय दुकानदारों को नई गाइडलाइन का इंतजार
लोकडाउन 4 की नई गाइडलाइन के इंतजार मे व्यापारी नए नियमो के अनुसार राहत मिलने की आंस लगा बेढ़े है
नारायणपुर अलवर
नारायणपुर । कोरोना वायरस महामारी, कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा लॉकडाउन दो सप्ताह के लिए बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है। लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार कई तरह के प्रतिबंधों में ढील के विस्तृत दिशानिर्देशों को जारी करेगी, लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेन्सी का पालन करना होगा, घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूकना गैरकानूनी होगा, जैसे आदेशों को देखते हुए स्थानीय दुकानदारों एवं व्यापारियों में नई गाइडलाइन की उम्मीद लगाए बैठे है। संवाददाता सुनील कुमार शर्मा ने थानागाजी उपखंड अधिकारी अजय कुमार आर्य से फोन के द्वारा जानकारी ली गई, जिसमें उपखंड अधिकारी ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन आ रही है उसको देखते हैं। अभी दुकानदारों का समय पूर्व की भांति रहेगा एवं जैसे ही राज्य सरकार के दिशा निर्देश जारी होंगे तब नई गाइडलाइन के अनुसार दुकानदारों का समय निश्चित किया जायेगा।
सुनील शर्मा की रिपोर्ट