बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये
बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये,समाज सेवी संस्थाएं बेजुबान प्रवासी परिंदो को भीषण गर्मी के मौसम में बचाने का प्रयास कर रही है।
नारायणपुर/थानागाजी । कोरोना वायरस महामारी को लेकर हुए लोकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। समाज सेवी संस्थाएं बेजुबान प्रवासी परिंदो को भीषण गर्मी के मौसम में बचाने का प्रयास कर रही है। इसी के चलते थानागाजी कस्बा के पुराने मौहल्ले बिजली ग्रेड दरवाजे के पास पूर्व महिला मोर्चा मंडल महामंत्री एवं समाजसेवी मंजू कँवर ने महिलाओ के साथ कस्बे की न्यूकॉलोनी में बिजली ग्रेड पास में विभिन्न जगहों, चौराहो पर, 11 जगहों पर पेड़ो में पक्षियों के लिए परिंडे लगाये एवं उनमे नियमित रूप से पानी डालने एवं चुग्गे की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई। समाजसेवी मंजू कँवर ने बताया कि देशभर में आज कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में आम आदमी मानवसेवा तो कर रहा है परन्तु बेजुबान जानवरो व पक्षियों के लिए भी उतना ही जरूरी है जितना इंसान के लिए है। ऐसे में हम सभी को ग्रीष्मकाल के समय मे पक्षियों के लिए सभी को अपने आस-पास के क्षेत्र में परिंडे व जानवरो के लिए चारे की व्यवस्था करनी चाहिए। इस दौरान मौजूद महिलाओ ने लोगो को लॉकडाउन का पालन करते हुए, अपने अपने घरों में रहकर इस महामारी में प्रशासन की मदद करने की अपील की। इस मौके पर मंजू कँवर, कश्मीरा देवी, अनीता कँवर, विशाल प्रजापति सहित अनेक लोग मौजूद थे।
नारायणपुर से सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट