अपनी मातृभूमि के जरूरतमन्द लोगो की सेवा करना मेरा पहला दायित्व- मनोज पाराशर
डीग (भरतपुर, राजस्थान/नीरज जैन) अपनी मातृभूमि के गरीब और जरूरतमंदो की सेवा ही प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का प्रमुख ध्येय होना चाहिए, क्योंकि अपने लिए तो हर जीव करता है पर जीवन उसी का सफल है जो कि दूसरे के दुख दर्द और विकास में काम आए। हर सामर्थ्यवान व्यक्ति को समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता और सेवा के लिए आगे आना चाहिए यह बात शनिवार को कस्बे के किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में विद्यालय की कक्षा नवी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली सभी 215 छात्राओं को करीब ढाई लाख रुपए की पोशाके प्रदान करते हुए भामाशाह मनोज पाराशर ने कही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इसी विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नारायण स्वरूप पराशर एंव विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र इंदोलिया । समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि भामाशाह एवं प्रधानाचार्य गोपाल प्रसाद ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। सभी अतिथियों का साफा बांधकर एवं बालक पर कर स्वागत किया गया शिक्षा एवं खेलों में उत्कृष्ट रहे विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मोहन स्वरूप पाराशर लक्ष्मण स्वरूप पाराशर, रामेश्वर मुदगल, दाऊ दयाल मुदगल, सुबोध पाराशर उमेश चंद्र पाराशर सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।