गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रामगढ़ कस्बे में निकाला नगर कीर्तन, जगह-जगह हुआ स्वागत
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रामगढ़ कस्बे के गुरुद्वारा सिंह सभा की और से नगर कीर्तन निकाला गया । गुरुद्वारा सिंह सभा से अरदास के साथ पंच प्यारों की अगुवाई से शुरू हुआ कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापिस गुरुद्वारे पर आकर संपन्न हुआ । पंच प्यारों की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन का कस्बे के लोगों ने जगह जगह पकोड़े मिठाइयां बांटकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । नगर कीर्तन के साथ चल रही संगत ने सतनाम वाहेगुरु के जयकारे लगाकर माहौल भक्तिमय कर दिया । नगर कीर्तन में फूलों से सजी पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का रूप से आगे मत्था टेक कस्बा वासियों ने सुख समृद्धि की कामना की । नगर कीर्तन में सिख समुदाय के युवकों ने अपनी अस्त्र शस्त्रों के साथ अपनी कलाओं का प्रदर्शन दिखाकर लोगों का मन मोह लिया ।