नागौर जिला कलेक्टर अमित यादव रहे मकराना दौरे पर:उपखंड कार्यालय में खंड के अधिकारियों की ली बैठक

Jul 30, 2023 - 23:39
 0
नागौर जिला कलेक्टर अमित यादव रहे मकराना दौरे पर:उपखंड कार्यालय में खंड के अधिकारियों की ली बैठक

मकराना,नागौर (मोहम्मद शहजाद)

नागौर जिला कलेक्टर अमित यादव मकराना क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने उपखंड कार्यालय में खंड के अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली। आपको बता दें कि जिला कलेक्टर सबसे पहले उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां पर खंड के अधिकारियों की बैठक लेते हुए अधिकारियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले, जिसको लेकर प्रगति रिपोर्ट ली।‌ साथ ही उन्होंने जनता से जुड़े कार्य अधिकारियों को त्वरित गति से करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव भी नजदीक आ गए हैं जिसकी तैयारियां भी अभी से शुरू करनी है। इस दौरान बैठक में मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा सहित तहसीलदार कुलदीप भाटी, नगर परिषद आयुक्त सुनील चौधरी, बोरावड़ नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी शमीम बानो, बीसीएमओ डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, विकास अधिकारी अरविंद कुमार, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता गोपीचंद वर्मा, कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत यादव, विद्युत विभाग सहायक अभियंता बाल किशन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मंगलाराम चौधरी, बीपीएम आरिफ मंसूरी आदि मौजूद थे। इसके बाद कलेक्टर उपखंड अधिकारी के साथ राजकीय उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, तत्पश्चात मकराना खनन क्षेत्र का दौरा करने के लिए निकले तो गुणावती घाटी चौराहे पर पहुंचे और स्टेट हाईवे 2बी से जुड़ी हुई खदानों का निरीक्षण किया और खदानों में अवैध खनन रुकवाने हेतु निर्देश दिए। साथ ही अन्य जगह भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................