नायब तहसीलदार बोले: महंगाई राहत कैम्प के दौरान कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे
गोलाकाबास/अलवर(रितीक शर्मा)
गोलाकाबास- ग्राम पंचायत बिरकड़ी कस्बे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत महंगाई राहत कैंप का आयोजन हुआ
जिसमें पात्र लाभार्थियों ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर मौके पर गारंटी कार्ड प्राप्त किया। टहला नायब तहसीलदार प्रवीण चौधरी कैंप में सुबह से सांय पांच बजे तक मौके पर रहकर सभी विभागों की मॉनिटरिंग करते रहे तथा ग्रामीणों को तहसीलदार स्तर के कार्य में ग्रामीण तहसील स्तर पर नहीं जाते हुए शिविर में ही ग्रामीणों को सुविधा मिली एवं ग्रामीणों की समस्या का मौके पर विस्तारण किया।
इस दौरान सरपंच विमला देवी, अलवर उपजिला प्रमुख ललिता मीना, राजगढ़ जलदाय विभाग सहायक अभियंता नवीन शर्मा, ब्लॉक सहायक सांख्यिकी सियाराम मीना ,विद्युत,पेयजल,कृषि,मेडिकल सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कार्मिक ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार शर्मा तथा ग्रामीण छोटे लाल शर्मा, कप्तान सिंह गुर्जर, रामअवतार शर्मा, गणपत शर्मा, जनश्री राम मीणा, तथा ग्राम के कार्यकर्ता रामजीलाल शर्मा, सुभाष रामुका, राजेश शर्मा, ओमप्रकाश घील सहित कई अन्य सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।
ग्राम के कार्यकर्ता ने कैंप में जल पान की देख रेख में विशेष भूमिका निभाई इसी के साथ ग्राम पंचायत की ओर से कैंप प्रशासन के लिए भोजन की व्यवस्था रखी।