एक घंटे की बारिश ने खोल दी नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की पोल: तालाब में तब्दील हुआ पूरा कस्बा
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश चंद) मानसून की बेरुखी के कारण सितंबर महीने में भी भीषण गर्मी पड़ रही थी लेकिन 2 दिन से रामगढ़ कस्बे में इंद्रदेव मेहरबान हो रहे हैं । लेकिन बड़ी दुख की बात है यह है कि एक घंटे की बारिश ने ही रामगढ़ कस्बे की गली मोहल्लों तालाब में तब्दील कर दिया । 1 घंटे की बारिश ने हीं नगरपालिका सफाई व्यवस्था की पोल खोल के रख दी । क्योंकि कस्बे के बड़े नालों की सफाई ना होने के कारण बरसात का पानी गली मोहल्लों में खड़ा हो गया । नगरपालिका सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च करती है लेकिन सफाई कागजों में होती है कस्बे में नहीं यदि नगरपालिका कस्बे के नालों की सफाई करा देती है तो रामगढ़ कस्बे में गली मोहल्लों में गंदे पानी भरने की समस्या उत्पन्न नहीं होती लेकिन नगरपालिका भ्रष्टाचारी में लिप्त हो चुकी है । कभी डस्टबिन के घोटाले सामने आते हैं तो कभी सफाई व्यवस्था में नगर पालिका की पोल खुलती है । कस्बे के लोगों का तो कहना है क्या फायदा ऐसी नगरपालिका का जो कस्बे में सुविधा नहीं कर पाई इससे तो बढ़िया ग्राम पंचायत थी । कस्बे की हालत यह हो चुकी है कि हल्की सी बारिश में कस्बे में गली मोहल्लों में पानी लबालब भर जाता है । आज भी स्कूलों की छुट्टी के टाइम 1 घंटे की जमकर बारिश हुई । बारिश रुकने के बाद तो कस्बे की हालत इतनी खराब हो गई कि लोगों को निकलना तक दुर्लभ हो गया । क्योंकि गली मोहल्लों में पानी लबालब भर गया । स्कूली बच्चों को गंदे पानी में से होकर निकलना पड़ा । ज्यादातर बच्चों की गंदे पानी में से निकलते वक्त ड्रेस तक गंदी हो गई । रामगढ़ कस्बा तो राम भरोसे चल रहा है क्योंकि नगरपालिका के अधिकारी विकास के नाम पर चुप्पी साधे बैठे हैं । 2 वर्ष हो गए नगर पालिका बने लेकिन कस्बे में ना तो लालू की सफाई की गई और ना ही कस्बे में गंदगी का आलम खत्म हुआ ।