अखिल भारतीय श्रीटाक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष खारिया मीठापुर निवासी कंवरलाल टाक सर्व समिति से चुने गए
पाली (राजस्थान/ मुकेश कुमार गोपावास) अखिल भारतीय श्री टाक महासभा के द्वारा पुष्कर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार टाक, श्रीमती इंदु देवी टाक, श्रीमती सुमन देवी टाक, विशिष्ट अतिथि चिरंजीलाल टाक, श्रीलाल टाक, भवरसिंह टाक,युगल टाक, गोविंद टाक, देवेंद्र टाक, वेद प्रकाश टाक, देवप्रकाश टाक, अमृतलाल ताराचंद टाक की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया, अखिल भारतीय श्रीटाक महासभा के पुष्कर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में टाक समाज के समाज बंधुओं व सभी क्षेत्र के क्षेत्र अध्यक्षों एवं पूर्व केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में भारतीय श्रीटाक महासभा द्वारा गठित निर्वाचन मंडल के सदस्यों की उपस्थिति में सर्व समिति से खारिया मीठापुर निवासीकंवर लाल टाक पुर्व उपप्रबंधनक, को अखिल भारतीय श्री टाक महासभा महासभा, के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर एवं उपाध्यक्ष सुरेश टाक, महामंत्री प्रकाश टाक, संयुक्त मंत्री आशिष कुमार टाक, संगठनमंत्री श्री बाबूलाल जी टाक, कोषाध्यक्ष अशोक टाक, आय-व्यय निरक्षक सीताराम टाक,जन संम्पर्क मंत्री सत्यनारायण टाक ,महिला समिति अध्यक्ष श्रीमति सीमा टाक, भवन समिति अध्यक्ष भंवरलाल टाक, नवयुवक समिति अध्यक्ष मुकेश टाक , सर्व समिति से निर्वाचित हुए
इस दौरान चेयरमैन नगर पालिका मेड़ता सिटी एवं पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष गौतम टाक, राजसमंद नगर परिषद युवा चेयरमैन अशोक टाक, निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष विजेंद्र कुमार टाक बेंगलुरु, निर्वाचन अधिकारी रामप्रसाद टाक,सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार टाक, कमलेश टाक, राजेंद्र टाक, श्रीमती मीरा अजय टाक , निर्वाचन मंडल की गठित कमेटी उपस्थिति सर्व समिति से अखिल भारतीय श्री टाक महासभा के केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी निर्वाचित हुए इस दौरान अमरचंद टाक, विजय टाक बैंकॉक, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष जगदीश टाक , संपत सिंह टाक,अल्केश टाक, नंदकिशोर टाक, राजेंद्र कुमार टाक, हेम सिंह टाक, राजेंद्र कुमार टाक रामनगर, देवराज टाक, ओमप्रकाश टाक, पुखराज टाक, अरुण कुमार टाक, ललित टाक, गोपीलाल टाक, अशोक कुमार टाक, भागचंद टाक, आनंदीलाल टाक, महेंद्र कुमार टाक, लोकेश टाक, अनिल टाक, अमृतलाल टाक, निवर्तमान युवा अध्यक्ष महेश टाक, ताराचंद टाक, दशरथ लाल टाक, राम रतन टाक, राजकुमार टाक, शिवचरण टाक, लक्ष्मी नारायण टाक, जयनारायण सिंह टाक, सहित टाक समाज बंधु उपस्थित थे,
सामूहिक विवाह सम्मेलन में सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए संकल्प लिया तो वही समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज के प्रतिभावन विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तो वही हाल ही में राजेंद्र कुमार टाक निरीक्षक से डीवाईएसपी बनने समाज द्वारा सम्मान किया गया एवं समाज सेवा करने वाले समाज में समाजसेवियों भामाशाहों का भी बहुमान किया गया तो वही विवाह बंधन बनने वाले नवयुगलों को समाज के भामाशाह द्वारा चेक द्वारा राशि एवं नगद राशि एवं 175 लीटर के फ्रिज, चांदी के आइटम, स्टील की टंकी, ट्रॉली बैग, महासभा के माध्यम से समाज बंधुओं द्वारा भेंट किए गए पुष्कर में महासभा के लिए जमीन खरीदने हेतु समाज के दानदाताओं ने लाखों रुपए की घोषणा की सभी का महासभा व समाज बंधुओं ने आभार व्यक्त किया तो वही सांस्कृतिक संध्या में समाज के बालक बालिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई सभी बालक बालिकाओं की हौसला अफजाई हेतु सम्मान किया गया कार्यक्रम में युवक-युवती का परिचय भी हुआ
कार्यक्रम में पधारे समाज के सभी समाज बंधुओं ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में शानदार भोजन व्यवस्था, जल व्यवस्था एवं आवास व्यवस्था ,को लेकर स्वागत समिति का आभार जताया निवर्तमान राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष महेश टाक ने अपने उद्बोधन में युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा एवं संस्कार का महत्व बताया युवाओं को अपने विचार व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया तथा समाज की वेबसाइट, एप्लीकेशन पर अपने विचार अभिव्यक्त किया एवं उदयपुर युवा अध्यक्ष भरत टाक ने भी टाक फर्स्ट डिजिटलाइजेशन का उपयोग करते हुए युवाओं में परस्पर सहयोग एवं समन्वय हेतु आगे आने के लिए प्रेरित किया, खारिया मीठापुर निवासी टाक के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से टाक समाज व उनके पैतृक गांव खारिया मीठापुर में खुशी की लहर टाक ने बताया कि अब एक ही लक्ष्य है समाज का विकास करना है समाज में उच्च शिक्षा के स्तंभ को मजबूत करना है सामाजिक कुरीतियों को मिटाना है सभी को साथ लेकर समाज को आगे बढ़ाना है मंच का संचालन रोशनलाल टाक ने किया