अज्ञात बीमारी के कारण एक के बाद एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की हो रही है मौतें
कामां भरतपुर : हरिओम मीना की रिपोर्ट
फिर हुई राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत।।
अज्ञात बीमारी के कारण एक के बाद एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की हो रही है मौतें ।
एक हफ्ते में आधा दर्जन से अधिक मोरों की हो चुकी है मौत
आधा दर्जन से अधिक मोरों की हो चुकी है अज्ञात बीमारी के कारण।।
राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत के बाद नही खुली प्रशासन की नींद।
कल सुबह व आज सुबह भी हुई अज्ञात बीमारी से एक मोर की मौत।
सतवास गांव के जंगलों में आज सुबह तड़पता मिला ग्रामीणों को एक मोर।
वन विभाग के अधिकारियों को दी घायल मोर की सूचना।
अभी तक नहीं उठाई प्रशासन ने कोई खास कदम।।
ग्रामीणों में भारी मात्रा में है रोष व्याप्त।।
कामां कस्बे के सतवास गांव का है मामला