प्रकृति ने किसानो पर बरसाया मुसीबत का कहर:ओलावृष्टि से की गेंहू ,चने की फसल चौपट

जल्द से जल्द नुकसान की जांच कराई जाऐ और सरकार द्वारा नुकसान की भरपाई की जावे - अलवर सरस डेयरी चेयरमैन बन्नाराम मीना

Mar 25, 2023 - 02:38
Mar 25, 2023 - 03:15
 0
प्रकृति ने किसानो पर बरसाया मुसीबत का कहर:ओलावृष्टि से की गेंहू  ,चने की फसल चौपट

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,

अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र सहित राजगढ-लक्षमणगढ विधानसभा मे ज्यादातर जगह पर शुक्रवार दोपहर बाद भयंकर रूप से ओलावृष्टि हुई है जिससे किसान की गेंहू  व चने की फसल तो लगभग चौपट हो गई है।
किसान को रोने के सिवाय कोई चारा ही नही बचा है पूरे क्षेत्र मे ओलावृष्टि से कोहराम मचा हुआ है और आमजन की पुकार है सरकार द्वारा नुकसान का जायजा लेकर जल्द से जल्द नुकसान भरपाई की जावे।
ओलावृष्टि को लेकर अलवर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन व भाजपा युवा नेता बन्नाराम मीना ने सरकार से इस सम्ब्न्ध मे मांग की है कि किसान हित को ध्यान मे रखते हुए जल्द से जल्द नुकसान की जांच कराई जावे और नुकसान भरपाई की जावे।
शुक्रवार को दोपहर बाद माचाड़ी-- बैरेर  -  बबेली-- ईशवाना -- सालोली-- बुचपुरी--खोहरा चौहान-- टहटड़ा--मकरोडा--नांगल सोहन--बैरावण्डा--पाडली--रैणी --आकोदा--भूड़ा सहित रैणी क्षेत्र के ज्यादातर गांवो मे ओलावृष्टि से बहुत ही ज्यादा नुकसान हो गया है ।  ओलावृष्टि इतनी भयंकर थी कि पेड-पौधो की पत्तिया भी नही रही है और सड़क किनारे ओलो की बर्फ जैसी चादर दिखाई दी तथा पेड पौधो के पत्ते भी झड गये और कितने ही पक्षी मर गए इतना भयंकर ओलावृष्टि था शुक्रवार को रैणी क्षेत्र मे।
आमजन की भी अपील मिडिया के माध्यम से स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना से सरकार से अपील है कि किसान के नुकसान की जल्द से जल्द जांच कर नुकसान भरपाई की जावे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................