दुनिया मे सबसे बड़ा न्याय कुदरत का होता अच्छे-अच्छे राजाओं को जमीन पर ला देता- धीरज गुर्जर
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) पंचायत समिति सभागार में आयोजित गाँधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर ने कहां की दुनिया में सबसे बड़ा न्याय कुदरत का होता है अच्छे-अच्छे राजाओं को जमीन पर ला देता है यह हमने इतिहास से जाना है। ओर कहा कि आज इस शिविर में प्रत्येक व्यक्ति को यह प्रण लेकर जाना है कि वह तीन असहाय व्यक्तियों की मदद करेगा। साथ ही गांधी की जीवनी एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। शांति व अहिंसा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुबह अंबेडकर सर्किल से अहिंसा रैली निकाली गई जिसका समापन पंचायत समिति सभागार में हुआ
शान्ति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित उपखण्ड स्तरीय गाँधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंचायत समिति सभागार मे शान्ति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ उपखण्ड प्रशासन व महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति के देखरेख में किया गया। उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह, विकास अधिकारी संजय मोदी, गांधी दर्शन संयोजक दीपक पंचौली, जिला सह संयोजक राकेश चौधरी, ब्लॉक संयोजक दीपक पंचौली, सह संयोजक राहुल वैष्णव सहित अन्य लोग मौजूद थे।