बीएलओ कार्य से मुक्त करने के लिए के लिए शिक्षकों ने अलवर को दिया ज्ञापन
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेशचन्द मीना) राजस्थान बीएलओ संघर्ष समिति शाखा अलवर ने शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यो से मुक्त करने के लिए जिलाधीश अलवर को गुरुवार 06 जुलाई को ज्ञापन दिया गया जिसमे रैणी राजगढ़ , अलवर शहर , मालाखेडा , उमरैण, रामगढ़ के बीएलओ ने भाग लिया ।
अलवर मे शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्य कराये जाने से बच्चो की पढाई भी बाधित हो रही हैं क्योकि बीएलओ कार्य साल भर चलने वाला कार्य हैं जिसमे अधिकतर अध्यापको को ही लगाया जाता हैं जबकि आरटीई के नियम अनुसार शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य करने पर लगाया जाना भी रोक है फिर भी स्थानीय निर्वाचन अधिकारी अधिकतर शिक्षकों को ही बीएलओ लगाते है इस कार्य से शिक्षकों मे भारी आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान प्रदेश संयोजक एस एस डाटाराम , कन्हैया लाल , दिनेश, कश्मीर खत्री, बबलू, अजय, कमल कांत, सुरेश , बाबूलाल, यादराम, लोकेश, भगवानसहाय , नवल सहित अनेक बीएलओ संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित रहे।