तम्बाकू मुक्त कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने ली शपथ
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) आरसीएचओ डॉ अरविंद गेट के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों द्वारा शपथ ली गई और प्रथ 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आरसीएच प्रोग्राम की समीक्षा की गई जिसमें गर्भवती स्त्रीयों की एएनसी जांच, टीकाकरण, प्रसव पूर्व की जांच और प्रसवॉप्रंट की जांचे की गई। इसी प्रकार से बच्चे के खतरे के लक्षण पहचानना ताकि कोई बच्चा और कोई मां गर्भधारण के समय और बच्चे के जन्म के बाद जटिलताओं को लेकर किसी प्रकार से कोई मौत ना हो इस हेतु भी शपथ ली। डॉ.अरविंद द्वारा ओआरएस, जिंक, आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम, आयोडीन आदि तत्वों के शरीर में महत्व को लेकर भी काफी विस्तार से बताया गया। इस ब्लॉक स्तरीय बैठक में सभी सीएससी, सीएससी से मेडिकल ऑफिसर एएनएम, एलएचवी और कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर सीएचओ ने भाग लिया जिनको आगामी मौसम में मलेरिया, डेंगू, लू ,ताप घात बीमारी और उल्टी दस्त जैसी जानलेवा बीमारियों से आमजन को बचाव हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक कार्यक्रम निर्देशक रामशरण यादव, लेखाकार अजय चौधरी, ब्लॉक डाटा ऑपरेटर नरेंद्र यादव और सभी आशा सुपरवाइजर मौजूद रहे।