कोटकासिम थाने के मालखाने में पड़ी लाखों रुपए कीमत की शराब को किया नष्ट
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) अवैध शराब के काफी मामलों में कोटकासिम पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान जप्त लाखों रुपए की अंग्रेजी, देशी व हथकढ़ शराब जो की कोटकासिम पुलिस थाने के मलखाने में लंबे समय से पड़ी हुई थी को गुरुवार को कोटकासिम पुलिस थाना अधिकारी महावीर सिंह शेखावत के निर्देशन में आबकारी अधिकारी मंजू अंबेश की मोजुदगी में एक बड़ा गढ्ढा खोदकर उसमें नष्ट कर दीया गया।
कोटकासिम थाना अधिकारी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि कोटकासिम पुलिस द्वारा चलाए गए अवैध शराब के खिलाफ अभियान की विभिन्न कर्रवाहियों में जप्त की गई शराब की पेटियां लंबे समय से थाने के मालखाने में रखी हुई थी। इस क्रम में 2008 से चल रहे लगभग 60 से अधिक मामलों का निस्तारण करते हुए अलग अलग जगहों से जप्त अंग्रेजी,देशी व हथकढ़ शराब की लगभग 550 लीटर शराब को कस्बे के रेवाड़ी रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड में जेसीबी द्वारा गढ्ढा खोदकर नष्ट कर दिया गया। नष्ट की गई शराब की कीमत कई लाख रुपए बताई जा रही है ।