मर्सिडीज में जिंदा जला उद्योगपति:दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
अलवर,राजस्थान
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रोड एक्सीडेंट में राज सॉल्वेक्स कंपनी के मालिक की मृत्यु हो गई मर्सिडीज कार तेज रफ्तार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई जिससे कि कार में आग लग गई और बिजनेसमैन जिंदा जल गया।
हादसा शनिवार की रात्रि के करीब 12:30 पर नौगावां थाना क्षेत्र में हुआ हादसा इतना भीषण था कि कार चकनाचूर हो गई और आग की लपटों में घिर गई कार दिल्ली मॉडल टाउन निवासी राजन गुप्ता चला रहे थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई बिजनेसमैन राजन के साथ उनके साथ ही तुलसीराम भी कार में थे जो कि गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें घायल अवस्था में अलवर जिला हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां से जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया
पूर्व चेयरमैन अजय अग्रवाल ने बताया कि राजन गुप्ता दिल्ली निवासी प्रेम कुमार के अकेले बेटे थे जिनका अलवर के m.i.a. में तेल मिल का बड़ा प्लांट राज सॉल्वेक्स है और शनिवार की रात करीब 11:30 बजे राजन अलवर से साथी तुलसीराम के साथ खुद की मर्सिडीज से निकले थे mia उद्योगपतियों ने बताया कि राजन जल्द ही दूसरा प्लांट लगाने की तैयारी में थे जिसके लिए उन्होंने हाल ही में एक बड़ी जमीन भी खरीदी थी
नोगावां थाना के एएसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि राजन गुप्ता पुत्र प्रेम कुमार गुप्ता दिल्ली के मॉडल टाउन निवासी हैं और शनिवार की रात राजन और तुलसीराम मर्सिडीज कार से अलवर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे पुलिस के अनुसार ट्रॉले को बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर से टकरा गई इसके बाद कार में आग लग गई और आग लगने से राजन गुप्ता बाहर नहीं निकल सके और कार में उनकी जलकर मृत्यु हो गई।