ग्राम नूर नगर में स्कूल के पीछे जाटव बस्ती में बूंद-बूंद को तरस रहे हैं ग्रामीण
खैरथल अलवर
खैरथल के निकटवर्ती ग्राम नूर नगर कि स्कूल पीछे जाटव बस्ती में इन दिनों ग्रामीणों के सामने कोरोना से ज्यादा पीने के पानी की समस्या आ रही है वही ग्रामीणों ने सरपंच को कई बार अवगत करा दिया है लेकिन सरपंच प्रतिनिधि गुरचरण सिंह हर बार ग्रामीणों को झूठा आश्वासन देकर खुश कर देता है
वही सरपंच ने बताया कि कुछ समय पहले नूर नगर के स्कूल पीछे जाटव बस्ती के लिए 3 टकियां 1000 लीटर की स्वीकृत की है जो जाटव बस्ती के बीच रखी जाएंगी लेकिन करीब 3 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई तथा स्कूल पीछे के जाटव बस्ती के अधिकतर लोग दीहाडी मजदूर हैं जहां उनका समय रोजाना पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है तथा ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि उन्हें सुबह खड़ा होकर कृषि कनेक्शन के नलकूपों से पानी लाना पड़ रहा है जिसके चलते उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा वहीं सरपंच प्रतिनिधि गुरु चरण सिंह का कहना है कि जाटव बस्ती स्कूल के पास जो 3 फेस की मोटर है उसको निकालकर सिंगल फेस की लगाया जाएगा तथा मोटर के पास ही 1000 लीटर की टंकी रखी जाएगी जिस कारण स्कूल के पीछे जाटव बस्ती के लोग खफा हैं क्योंकि उन्होंने बताया कि अब जो 3 फेस की मोटर डाली हुई है उससे कम से कम उनके घर पर पानी तो पहुंच रहा है अगर थ्री फेस की जगह सिंगल फेस की मोटर लग जाएगी और बगीची में पानी की टंकी रख दी जाएगी तो सारा दिन पानी लाने में व्यतीत हो जाएगा जिसके चलते उनके मजदूरी तो छूट जाएगी तथा आर्थिक स्तर पर भी फर्क पड़ेगा लेकिन सरपंच फिलहाल झूठे आश्वासन देकर ही काम चला रहा है वहीं ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि अगर शीघ्र ही पीने के पानी का इंतजाम नहीं किया तो तो उपखंड स्तरीय अधिकारी सहित जिला कलेक्टर के पास भी जाना पड़े तो जाएंगे लेकिन पानी के लिए उन्हें यह लड़ाई लड़नी पड़ेगी
श्याम नूरनगर की रिपोर्ट