जिले में पटाखे चलाने पर रहेगी पाबंदी , पटाखों के अस्थाई लाइसेंस नहीं होंगे जारी
अलवर
कोविड-19 से संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित होने की आशंका के चलते जिले में इस साल पटाखा बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी नहीं होंगे
कोविड-19 के संक्रमण से लोगों के फेफड़ों में संक्रमण की आशंका है जिसके कारण पटाखों से निकले हुए से संक्रमण और अधिक बढ़ सकता है ऐसे में प्रशासन पटाखों की बिक्री को लेकर संवेदनशील है
जिला कलेक्टर आनंदी ने बताया कि जिले में बढ़ते प्रदूषण से कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों का स्वास्थ्य प्रभावित होने की आशंका है राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग जयपुर से प्राप्त निर्देशों की पालना में इस साल दशहरा और दीपावली के अवसर पर अलवर जिले में पटाखों के अस्थाई लाइसेंस जारी नहीं करने का निर्णय लिया गया है ऐसे में उपखंड अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में पटाखों के अस्थाई लाइसेंस जारी नहीं करेंगे तथा पटाखों के उपयोग पर पाबंदी के लिए जरूरी कार्रवाई करेंगे