नवनिर्वाचित सरपंच के घर पर चुनावी रंजिश के चलते हुआ हमला
अलवर
अलवर जिले के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गिरी के नवनिर्वाचित सरपंच रामस्वरूप कोली के घर पर चुनावी रंजिश को लेकर कुछ लोगों के द्वारा हमला कर नवनिर्वाचित सरपंच की पत्नी व उनकी मां को घायल कर दिया जिसमें सरपंच की पत्नी अनीता को अलवर रैफर कर दिया गया
नवनिर्वाचित सरपंच राम स्वरूप कोली का कहना है कि वह विकलांग है और आरोपी चुनावी रंजिश के चलते उससे व उनके परिवार को लगातार धमकी दे रहे हैं जिसके चलते वह अपने घर पर भी नहीं जा पा रहा है यहां तक कि उनकी पत्नी जो कि 5 माह की गर्भवती हैं उनको भी मारा पीटा गया है
थानाधिकारी राजेंद्र प्रसाद स्वामी ने बताया कि रामस्वरूप पुत्र श्योजीराम कोली निवासी कोलियों की ढाणी चांदपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चुनावी रंजिश के चलते सुबह करीब 9.30 बजे प्रभु दयाल पुत्र जगदीश मीणा, मुकेश पुत्र कल्याण मीणा, कमल किशोर पुत्र हनुमान मीणा, सेढूराम पुत्र पोखर मीणा, मनोहर पुत्र रामफूल मीणा निवासी सांवतसर, रामजीलाल, मुरारी व अशोक पुत्र नारायण काेली, संदीप पुत्र रामली लाल काेली, नाथूराम कोली व उसका बेटा राजेश कोली निवासी काेलियो की ढाणी कारों में सवार होकर उसके घर आए और घर मौजूद उसकी पत्नी अनिता व मां लाडाे देवी से लाठी व डंडों से मारपीट की।