सरिस्का से चलकर भोपाला पहुंचे चीतल
थानागाजी अलवर
थानागाजी, सरिस्का बाघ परियोजना के बफर जोन में पाए जाने वाले चीतलों का झुण्ड गावों की ओर निकला जिसमें से रात्रि को एक चीतल भटक कर निकटवर्ती गांव भोपाला में पहुंच गया जिसे सुबह खेतों में देखा गया, भटके चीतल की सुचना प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा को युवा लोकेश कुमार मीणा ने दी। सुचना प्राप्त कर मोके पर पहुंचे पर्यावरण व वन्य जीव प्रेमी मीणा ने वन विभाग की घाटा चोकी पर सुचना देने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन फोन नहीं लग सका , चीतल की सुरक्षा में सुबह दस बजे तक उसे सुरक्षित रखा गया तथा निगरानी के लिए लोकेश कुमार मीणा को कहां गया , चीतल पुर्व सरपंच पांची देवी मीणा के जेठ गिर्राज प्रसाद मीणा के खेत में छुपा हुआं है, जिसकी सुरक्षा बहुत ज़रूरी है , शिकारी कुत्तों व शिकारीयो के जाल में फांसने का पुर्ण अंदेशा बना हुआ है, वन्य जीव प्रेमी राम भरोस मीणा ने बताया कि क्षेत्र में चारों तरफ खानाबदोश व शिकारी प्रवृत्ति के लोग घमते रहते हैं उन से अंदेशा हैं की कही वह इन लोगों के हत्थे नही लग जाए, चीतल की सुरक्षा के लिए लेकेश कुमार, पर्यावरण प्रेमी गजानंद शर्मा ढिगारिया ने काफी प्रयास किए
रामभरोस मीना की रिपोर्ट