महिला एलडीसी द्वारा पंच को थप्पड़ मारने व झूठी शिकायत करने के विरोध में वार्ड पंचो और ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर ताला जड़ किया धरना प्रदर्शन
बहरोड़ विकास अधिकारी ने पंचों और ग्रामीणों से समझाइश कर खुलवाया ताला।, कनिष्ठ महिला लिपिक को बहरोड़ पंचायत समिति लगाया, सैकड़ों ग्रामीणों के बीच जनप्रतिनिधियों की हुई नौंक झौंक
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) पंचायत मुख्यालय पर कार्यरत महिला कनिष्ठ लिपिक सुनीता द्वारा बीते सोमवार को बहरोड़ थाना पुलिस को वार्ड पंच मनफूल सैनी सहित अन्य लोगों के खिलाफ झूठी शिकायत करने के विरोध मे मंगलवार को सुबह दस बजे ग्राम पंचायत बर्डोद के वार्ड पंच और ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर ताला लगाया। और झूठी शिकायत करने वाली महिला कनिष्ठ लिपिक सुनीता ए़ंव ग्राम विकास अधिकारी कमलकांत यादव का तत्काल एपीओ करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन की सुचना पर पहुंचे बर्डोद बीट प्रभारी कृष्ण कुमार, चेतक चालक राजेंद्र प्रसाद सहित पुलिस के जवानों ने पंच और ग्रामीणों को समझाइश का प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा। बाद में बहरोड़ विकास अधिकारी केवल कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और पंच और ग्रामीणों को आश्वास्त करते हुए समझाइश का प्रयास किया,जिस पर पंच और ग्रामीण कनिष्ठ महिला लिपिक सुनीता ए़ंव ग्राम विकास अधिकारी कमलकांत यादव को तत्काल एपीओ करने की बात कही। बहरोड़ विकास अधिकारी केवल कृष्ण कुमार ने मौके पर मौजूद पंच और ग्रामीणों को आश्वास्त करते हुए दो घंटे में प्रशासनिक कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद पंचायत मुख्यालय के मुख्य द्वार का ताला खुलवाया।
महिला लिपिक को तत्काल बहरोड़ पंचायत समिति लगाया-
बहरोड़ विकास अधिकारी केवल कृष्ण कुमार ने धरना स्थल से बहरोड़ कार्यालय पहुंचते ही कनिष्ठ महिला लिपिक सुनीता को तत्काल प्रभाव से आदेशों की प्रतिक्षा में लिया जाकर बहरोड़ पंचायत समिति मुख्यालय पर अविलंब उपस्थित होने निर्देश जारी किए।
जनप्रतिनिधियों में हुई नौंक झौंक-
धरना प्रदर्शन के दौरान मौके पर मौजूद पूर्व सरपंच रामौतार सैनी, सुनील भारद्वाज,के साथ सरपंच पूजा निंभोरिया के ससुर छोटेलाल बर्डोदिया और उपसरपंच गिर्राज सैनी की मामले को लेकर नौंक झौंक भी हुई।
बाद में ग्रामीणों हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। पंचायत मुख्यालय पर मामले को लेकर कस्बे के सैकड़ों से भी अधिक ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।
धरना प्रदर्शन के दौरान ये लोग रहे मौजूद-
भूतपूर्व सरपंच रामौतार सैनी, पूर्व सरपंच सुनील भारद्वाज, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मन्नु सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा संदीप मास्टर, पंच मनफूल सैनी, राजेश कुमार, इशान चौहान, हवासिंह मीणा, शयाम सिंह, पं बब्ली शर्मा, मोहन चौधरी, भरत लाल सैनी, विजय चौधरी, बंटी सिंह चौहान, मुरारी वर्मा, खेमचंद वर्मा, सुरेन्द्र सोनी, लक्ष्मीकांत, रवि कुमार, अनील कुमार, कृष्ण बाल्मिक, सु रेन्द्र कुमार, मंजु देवी, सुमीत्रा मीणा, मंजु देवी, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
केवल कृष्ण कुमार (बहरोड़ विकास अधिकारी ) का कहना है कि: - धरना प्रदर्शन की सुचना के बाद मौके पर जाकर पंचों और ग्रामीणों से समझाइश कर पंचायत मुख्यालय का ताला खुलवाया। कनिष्ठ महिला लिपिक सुनीता को एपीओ कर बहरोड़ पंचायत समिति मुख्यालय पर लगाया है।