चोरी की 6 मोटरसाईकिलों के साथ जहानपुर निवासी को नौगावां पुलिस ने किया गिरफ्तार
नौगावा (रामगढ़, अलवर, राजस्थान/ छगन चेतीवाल) पुलिस अधीक्षक महोदय तेजस्विनी गौतम जिला अलवर के निर्देशानुसार संपत्ति संबंधी अपराधों के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर पुलिस उपअधीक्षक देशराज सिंह आरपीएस वृताधिकारी रामगढ के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना नौगांवा सुनील टांक के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिनांक 28-01-23 को मुखबिर खास सूचना पर हैड कांस्टेबल शिवराम और जाप्ता को रवाना किया गया। मुखबिर की सूचना के अनुसार सम्मन बास चौकी पर पहुच कर नाकाबंदी शुरू की तो मुबारिकपुर की तरफ से मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया का एक व्यक्ति मोटर साईकिल हीरो नम्बर RJ2BQ2724 को लेकर आता दिखाई दिया। जिसे रोकने के लिए हाथ का ईशारा दिया तो एकदम पुलिस जाता के पास आकर मोटरसाईकिल को वापिस घुमाने लगा जिसे हमराही जाप्ता की मदद से पकड़कर नाम पता पूछा तो अपना नाम अमीर सिंह पुत्र जगमोहन सिंह जाति रायसिख उम्र 21 साल निवासी जहानपुर थाना गोविन्दगढ़ जिला अलवर राज होना बताया जिससे मोटर साईकिल के कागजात मागे तो अपने पास मोटर साईकिल के कोई कागजात नहीं होना बताया अमीर सिंह पुत्र जगमोहन सिंह जाति रायसिख उम्र 21 साल निवासी जहानपुर थाना गोविन्दगढ़ जिला अलवर राज को गिरफ्तार किया गया
मुलजिम का नाम पता अमीर सिह पुत्र जगमोहन सिंह जाति रायसिख उम्र करीब 21 वर्ष निवासी जहानपुर थाना गोविंदगढ़ जिले का रहने वाला है जिससे 6 चोरी की मोटरसाईकिले बरामद की है दोनों मुलजिमो पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई गटीत टीम में सुनील टांक एसआई, एसएचओ थाना नौगांवा महेन्द्र कुमार एएसआई थाना नौगांवा शिवराम एचसी भरतसिंह एचसी दिनेश कुमार कानि. राजवीर मुरारीलाल रविन्द्र शब्बीर कैन चालक आदि मौजूद रहे