विभाग की अनदेखी: सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने से हो रहे हादसे
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) स्टेट मेगा हाईवे 45 छौकरवाडा धौलपुर बाया बैर से कैला देवी झील का बाड़ा सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार की मनमानी एवं पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी के कारण निर्माणाधीन सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। संबंधित ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है सड़क किनारे से ही उठाई जा रही मिट्टी से करीब 10 -15 फुट गहराई की खाई बना दी गई है। इस गहरी खाई में आवागमन करते वाहनों को साइड देते समय तमाम वाहन असंतुलित होकर गहरी खाई में पलट रहे हैं। जिसके कारण जानलेवा हादसे हो रहे हैं लेकिन संबंधित विभाग के द्वारा इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
करीब 15 दिन पहले इसी निर्माणाधीन सड़क पर असंतुलित होकर एक इको वेन सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई । जिसके कारण गंभीर हादसा होने से टल गया। वही एक ट्रक भी सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गया। राहगीरों की मदद से चालक व परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया व हाइड्रा क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया ।लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर संवेदक के कर्मचारियों व संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को कई बार अवगत कराया ।लेकिन ना तो संवेदक द्वारा इस ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है न संबंधित विभाग के द्वारा उक्त समस्या का कोई समाधान किया जा रहा है। समय रहते अगर इस समस्या का समाधान संम्बन्धित विभाग द्वारा नहीं किया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।