झोंपड़ी मे रह रहा वृद्ध दंपति: पीएम आवास योजना में भी आशियाना बनाने का नहीं मिल रहा लाभ, भटक रहा दरदर

Nov 9, 2022 - 15:27
 0
झोंपड़ी मे रह रहा वृद्ध दंपति: पीएम आवास योजना में भी आशियाना बनाने का नहीं मिल रहा लाभ, भटक रहा दरदर

मुंडावर (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) सरकार, और स्थानीय जन प्रतिनिधि बार-बार यह दावा करते है कि उनके क्षेत्र में हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ लगातार मिलता रहे इतना ही नहीं उन्हें बार-बार उम्मीद दिखाते हैं लेकिन क्या सच में ऐसे गरीब पात्र लोगों को स्थानीय जनप्रतिनिधि और नेता सुविधाओं का लाभ दिखाने में सक्षम है
हम एक ऐसी ही सरकारी योजना की बात कर रहे हैं जिसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना है जिसके तहत एक वृद्ध गरीब दंपत्ति को सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है जिसके लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है
हम बात कर रहे है अलवर जिले के मुंडावर क्षेत्र के गांव संतोकड़ा नांगल ग्राम पंचायत रसगण निवासी रामजीलाल मेघवाल उम्र 76 साल काफी वृद्ध एवं थके होने के कारण आंखों से कुछ देख नहीं पा रहे। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना में अपनी झोपड़ी की जगह एक पक्का कमरा ही बन जाए की उम्मीद पर अपनी 72 वर्षीय पत्नी चमेली जो भी काफी वृद्ध एवं बिल्कुल थकी हुई, की बैसाखी के सहारे कभी ग्राम पंचायत कार्यालय रसगण तो कभी पंचायत समिति कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर है। रविवार को पंचायत समिति पहुंचे दंपति पर एसीजेएम की अचानक नजर चली गई । दंपति की दयनीय अवस्था देख एसीजेएम ने उनकी करुण कथा को प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम को अवगत कराने का भरोसा दिया। दंपति ने बताया कि पिछले दिनों प्रशासन आपके द्वार शिविर के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवासीय योजना में पक्के मकान के लिए फॉर्म भरे थे लेकिन आज तक उन्हें आशियाना नसीब नहीं हो रहा है।
 स्कीम का लाभ सक्षम परिवार ले रहे हैं-  केंद्र ने गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए भले ही प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू कर रखी है। लेकिन जिले भर में इस योजना का गरीब लोगों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। सूत्र बताते हैं कि इस आवासीय योजना का लाभ सक्षम परिवार ही उठा रहे हैं। 

छीन रहा है बुढ़ापे का सहारा- अमूमन देखा जा रहा है कि सरकारी स्कीम में आवासीय योजना हो या पेंशन उसकी उम्र एवं लाचारी को दरकिनार कर सरकारी स्कीमों से वंचित किया जा रहा है। काफी उदाहरण है कि वृद्ध माता पिता से अलग रहकर बच्चा कहीं नौकरी कर रहा है तो स्कीम का पात्र से वंचित रखा जाता है। फिर चाहे वृद्ध दंपति  का उससे कोई लेना-देना नहीं हो। कुछ अधिकारियों की यह भी सोच होती है कि स्कीम का लाभ उनका बच्चा नहीं उठा जाए। यही सोच रामजीलाल को प्रधानमंत्री आवासीय योजना से वंचित किए हुए हैं। वृद्ध रामजीलाल दंपति के दो संताने है लेकिन दोनों रामजीलाल से अलग रहकर मजदूरी कर अपना पेट पाल रहे हैं। मामले की रसगण ग्राम विकास अधिकारी ने फार्म आने की पुष्टि करते हुए कहा कि दंपति को पक्का मकान एवं दो दो बेटे है जो स्कीम के लाभार्थी का मापदंड नहीं रखता। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है