गोविन्दगढ़ में ब्लॉक लेवल पर शुरू हुए ओलंपिक, पानी एवं खाने के लिए भटकते नजर आए खिलाड़ी

Sep 13, 2022 - 03:58
Sep 19, 2022 - 11:12
 5
गोविन्दगढ़ में ब्लॉक लेवल पर शुरू हुए ओलंपिक,  पानी एवं खाने के लिए भटकते नजर आए खिलाड़ी

गोविंदगढ ,अलवर (अमित खेड़ापति) गोविन्दगढ़  में ब्लॉकस्तर खेलों का महाकुंभ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत आज सोमवार 12 से हुई । जिसका प्रारंभ विधायक साफिया जुबेर खान , प्रधान रसनम गोपाल चौधरी एवं उपखंड अधिकारी रेखा मीणा के द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। खेलों के इस महाकुंभ में गोविंदगढ़ ब्लॉक के 1364 बच्चे भाग ले रहे हैं जिनके लिए एक खेल मैदान एवं भोजन आदि की व्यवस्था की गई है

एक तरफ सरकार करोड़ों रूपए खर्च करके से ग्रामीण ओलंपिक करवा रही है  वही निचले स्तर पर सुविधाओं का अभाव साफ नजर आ रहा है जहां पर ब्लॉक स्तर के खेलों के आयोजन के लिए लगभग 1,75000 रु का बजट दिया गया है और इसी प्रकार का बजट अन्य ब्लॉकों के लिए भी दिया गया है जहां पर कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जा रहा है लेकिन यहां पर खिलाड़ियों को सुविधाएं ना मिलना कार्य व्यवस्था पर सवालिया निशान जरूर लगा रहा है

 ब्लॉक स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों की सभी तैयारियां एवं विभिन्न व्यवस्थाए किए जाने के जहां दावे किए जा रहे थे वह आज खोखले साबित हुए जहां बच्चों को बैठने की व्यवस्था तक नहीं थी और पांडाल इतना छोटा लगाया था कि बच्चे धूप में बैठे हुए थे थक हार कर उन्हें पेड़ों की छांव में बैठना पड़ा वहीं कार्यक्रम के दौरान बच्चों को दूर दूर तक पानी के पीने की व्यवस्था तक नहीं थी महज खानापूर्ति के लिए पानी के कैंपर रख दिए गए । जहां पर अन्य ब्लॉकों में बालकों के खेलने के लिए व्यवस्थाएं उच्च क्वालिटी की गई है और भोजन की व्यवस्था अच्छी की गई है जिससे कि ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ी निखर कर आगे जा सके लेकिन यहां पर सब कुछ उल्ट ही नजर आ रहा है

वही खेलों के ग्राउंड इस प्रकार बनाए गए थे कि गर्म बालू मिट्टी में बच्चों को कबड्डी खेलनी पड़ रही थी और धूप में बच्चों के पांव जल रहे थे यहां तक कि कबड्डी के दौरान बनाई गई लाइनें भी मिट गई और रेफरी सिर्फ अंदाजे से ही पॉइंट देकर खेलों की खानापूर्ति करते नजर आ रहे थे जिसके कारण अध्यापक उलझते हुए भी नजर आए। साथ ही ब्लॉक स्तर के खेलों आयोजन जिस विद्यालय में किया गया था वहां के स्टाफ की सहभागिता भी इस आयोजन में कम ही नजर आ रही थी।

यहां पर हद तो तब हो गई जब 4:00 बजे मौलिया विद्यालय के बच्चे पंचायत समिति सदस्य के साथ अपनी शिकायत लेकर उपखंड अधिकारी रेखा मीना के पास पहुंचे और उन्हें भोजन नहीं मिलने की शिकायत की जिसके बाद उपखंड अधिकारी रेखा मीना विद्यालय में पहुंची और वहां पर आयोजकों से इस बारे में जानकारी ली और वहां पर मौलिया के साथ साथ इटेडा के अध्यापकों ने भी उपखण्ड अधिकारी को  भोजन नही मिलने पर  बालिकाओ के रोने की बात कह डाली जिस पर विकास अधिकारी को  तत्काल बच्चों को भोजन की व्यवस्था किए जाने के आदेश दिए गए

कार्यक्रम में जहां राजनेता तो नजर आए लेकिन क्षेत्र के भामाशाह नदारद रहे यहां पर यह कहना गलत नहीं होगा कि नेताओं की आवभगत में अधिकारी और कार्यकर्ता भामाशाह को बुलाना ही भूल गए जिससे कि यहां पर व्यवस्था हो पाती । ना तो उन लोगों के द्वारा व्यवस्थाएं की गई और ना ही व्यवस्था किए जाने पर ध्यान दिया गया । मजबूरन बच्चों को बाजार में जाकर दुकानों पर से सामान खरीद कर खाना पड रहा था

यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि जहां राजस्थान सरकार बच्चों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए इन कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है वहीं विद्यालय एवं यहां के अधिकारी इन्हें सिर्फ खानापूर्ति साबित कर  इन से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि उनका उद्देश्य प्रतिभाओं को निखारने नहीं केवल इन कार्यक्रमों की पूर्ति कर जल्द से जल्द छुटकारा पाना लग रहा है वही उपखंड कार्यालय के समीप खेल मैदान के पास कुछ लोग थैलियों में भरकर भोजन के पैकेट रखकर खाते हुए नजर आ रहे थे जहां पर बच्चों को पैकेट उपलब्ध नहीं थे वहीं पर कुछ लोग 20 से 25 पैकेट रखकर भोजन कर रहे थे

विकास अधिकारी बच्चू सिंह मीणा ने बताया कि उन्होंने तो जो उन्हें लिस्ट सौंपी गई थी उसके अनुरूप बच्चों के पैकेट बनवाए हैं और उसी के अनुरूप ही वितरण किया गया लेकिन यहां वितरण के दौरान अनावश्यक पैकेट लोग ले गए जिससे कि बच्चे भूखे रह गए और जल्द ही उनकी व्यवस्था भी कराई जाएगी

विधायक साफिया जुबेर खान का कहना है कि यहां पर पहली बार इस प्रकार के आयोजन हो रहे हैं जिससे यहां खामियां हो रही है लेकिन विधायक महोदय यह भूल गई कि यहां पर विगत हुए 3 कार्यक्रमों में भी इसी प्रकार की खामियां नजर आ रही थी जो कि 13 अगस्त,15 अगस्त ओर 5 सितम्बर को आयोजित किए गए थे लेकिन अधिकारी उनसे सबक नहीं ले पाए और आज फिर एक बार यह कार्यक्रम फेल होता हुआ नजर आ रहा है

उन्होंने  ग्रामीण ओलिम्पिक खेलों को ब्लॉक स्तर पर व जिला स्तर पर आने वाले खिलाड़ियों की बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने व खेल के दौरान कोई विवाद का मौका नहीं आने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर विधायक साफिया जुबेर खान ,उपखंड अधिकारी रेखा मीणा ,प्रधान रसनम गोपाल चौधरी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह तहसीलदार विनोद कुमार मीना , जिला पार्षद नीलम जगदीश सोनी एवं विद्यालयों के पीटीआई सहित पंचायत समिति के कर्मचारी एवं ग्राम विकास अधिकारी में मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................