पाली में शहीदी दिवस पर गुरुवार को अहिँसा यात्रा निकाल मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
पाली (राजस्थान/ बरकत खान) शहीदी दिवस पर जिला प्रसाशन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति (शांति एवं अहिंसा विभाग) द्वारा जिला मुख्यालय पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव सिंह की समृति में ‘‘अहिंसा यात्रा‘‘ निकालकर मौन रख श्रद्धांजलि देते हुए देश के प्रति उनकी और से दिए गए बलिदान को याद किया गया। जिला कलेक्टर कार्यालय से युवा अहिंसा मार्च को गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक केवलचंद गुलेच्छा, विधानसभा चुनाव प्रत्याशी महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई, जिला सह संयोजक जीवराज बोराणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग श्री जब्बरसिंह, उपखण्ड अधिकारी ललित गोयल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अंहिसा यात्रा में गांधीवादी विचारक, स्काउट व गाईड, एनएसएस, एनसीसी, छात्रगण, नेहरू युवा केन्द्र, तथा गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।यात्रा में शामिल प्रतिभागी हाथों में तख्तियां लेकर शहीदों एवं महान देशभक्तों के प्रति श्रदा एवं कृतज्ञता का संदेश दे रहे थे। तख्तियों पर बुरा मत कहों, बुरा मत सुनो, बुरा मत देखा, जल ही जीवन, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं एवं देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लिखें हुए तख्तियां हुए चल रहे थे। रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंची। यहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिला, उपखण्ड़ एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में मंगलवार को शहीद दिवस पर भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेवसिंह को याद करते हुए उनकी तश्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित कर वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान देशभक्तों के प्रति आमजन के मन में कृतज्ञता का भाव पैदा हो। साथ ही महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से सीख लेकर आम नागरीक स्वच्छता व समानता के प्रति जागरूक हो। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर देश के लिए उनकी और से दिए गए बलिदान को याद किया गया।इस दौरान युवा वक्ताओ की और से देशभक्ति व शहीदों परव्याख्यान के साथ देशभक्ति गीतों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, वरिष्ठ पार्षद मोटू भाई, पार्षद एवं ब्लॉक संयोजक आमीन अली रंगरेज, पूर्व पार्षद एवं ब्लॉक संयोजक राजू सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सोहनलाल भाटी, रामलाल कुमावत, श्यामलाल तोषावडा, नगर परिषद के कलीम असरफ, जगदीश कुमावत, युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र जाखड़, मंच संचालक हितेश रामावत, ताराचंद चन्दनानी, अर्जुन सिसोदिया, यासीन रॉयल समेत प्रशासनिक अधिकारी, छात्रगण एव प्रबुद्धजन मौजूद रहे।