इंसानियत ग्रुप की और से निर्धन व गरीब परिवार को एक डबल बेड कंबल व 1000 रुपए सहायता राशि की भेंट
खबर का संज्ञान लेकर इंसानियत ग्रुप ने गरीब की मदद को बढ़ाया हाथ
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे में भेरूघाट से आगे जयपुर रोड पर बिजोरिया परिवार की एक निर्धन महिला परिवार सहित रह रही है । इसके पति काफी दिनों से बीमार चल रहे है । और परिवार में दूसरा कोई कमाई का जरिया नही है इसकी खबर जब ज़ी एक्स्प्रेस्स न्यूज ने प्राथमिकता देकर इसे आखिर हमारी भी सुनो सरकार-जयपुर रोड पर झुग्गी झोपड़ियों में रह रहा विनोद बिजोरिया का परिवार: ठंड से बचने के लिए नहीं आशियाना नामक शीर्षक से प्रकाशित किया तो दलेलपूरा के इंसानियत ग्रुप के संस्थापक कैप्टन राम निवास ताखर ने इंसानियत ग्रुप की और से कंबल प्रदान करने की सूचना अखबार के संवाददाता को दी । आज इंसानियत ग्रुप के संस्थापक कैप्टन रामनिवास ताखर के निवेदन पर एक डबल बेड कंबल व 1000 रुपए की राशि सहायतार्थ इंसानियत ग्रुप के सदस्य घनश्याम सोनी के माध्यम से भेंट की गई l इंसानियत ग्रुप के सदस्य घनश्याम सोनी ने यह डबल बेड की कंबल एवं राशि उदयपुरवाटी मैं जयपुर रोड पर बिजोरिया परिवार की मंजू बिजोरिया को भेंट की l इंसानियत ग्रुप की यह एक अपने आप में अनूठी पहल है l इस पुनीत कार्य के लिए उदयपुरवाटी वासियों ने इंसानियत ग्रुप का धन्यवाद किया । ध्यान रहे मंजू बिजोरिया का परिवार बहुत ही निर्धन एवं गरीब परिवार होने के कारण उनके पक्का आवास नहीं होने के कारण इस कड़कड़ाती ठंड में तिरपाल व कपड़ों से बने मकान में अपना जीवन यापन कर रहा है । इंसानियत ग्रुप दलेलपुरा आगे भी जरूरतमंद परिवारों की सेवा करता रहेगा ।