पट्टा मिलने पर उपखण्ड अधिकारी व अधिशासी अधिकारी का नम आंखों से हाथ जोड़ किया शुक्रियादा
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड नं 1 बावड़ी स्कूल में प्रशासन शहरों के संग अभियान का शिविर आयोजित किया गया।जिसमें लोगो को पट्टे वितरण किये गए।शुक्रवार 15 जुलाई से प्रशासन शहरों के संग अभियान का तीसरा चरण शूरू हुआ है।नगरपालिका द्वारा पालिका क्षेत्र व पेराफेरी क्षेत्र के परिवारों को पट्टा वितरित किये जा रहे है।उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत ने क्षेत्र में लोगो को अधिक से अधिक पट्टा वितरित करने के लिये पालिकावकर्मचारियो, पार्षदों को गुरुवार को मीटिंग कर अधिक से अधिक पट्टा वितरित करने के लिये निर्देशित किया। जिसमें पार्षदों ने अपने अपने सुझाव रखे व खामियां बताइ जिनको दूर कर अधिक से अधिक पट्टे वितरित किये जा सके।एक वद्ध महिला को उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत,ईओ हेमन्त सैनी, किशोर सैनी ने पट्टा दिया तो महिला ने हाथ जोड़कर नम आंखों से शुक्रियादा किया।पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी ने भी पालिका कर्मचारियों व पार्षदों को निर्देशित किया कि सबको पट्टा देने के लिये जागरूक करे जिससे सबको पट्टा दिया जा सके।शुक्रवार 15 जुलाई से कस्बे के प्रत्येक वार्डो में प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किया जायेगा।शुक्रवार को शिविर के दौरान पालिका कर्मचारी नन्दलाल सैनी, गिरधारी यादव,घासीराम बोरान, चुका देवी, ममता वर्मा, अमित चांवरिया, पंकज कुमावत ,पवन, महेंद्र राव ,महेश चौधरी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।