लायंस क्लब बहरोड किंग्स ने पर्यावरण पखवाडे के तहत किया पौधारोपण
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ धर्मेन्द्र चर्खिया) लायंस क्लब बहरोड किंग्स के द्वारा आज शहर के मध्य स्थित महात्मा गांधी सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में पर्यावरण पखवाड़ा के तहत स्कूल कैंपस में विभिन्न प्रकार के 101 विभिन्न प्रकार के पौधों लगाए पौधरोपण के समय विद्यार्थी , शिक्षक गण व लायंस क्लब बहरोड किंग्स के उपस्थित सदस्यों के सहयोग से लगाए जिनमे 50 पौधे फायकस 20 पौधे गुलाब 20 पौधे चंपा व 11 पौधे एरिक पाम के लगाए गए ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लगाए गए पौधों की सुरक्षा का जिम्मा लिया , स्कूल प्रधानाचार्य महिपाल ने इस अवसर पर वार्ता करते हुए कहा की पर्यावरण का विशेष महत्व है जिसे हम सब अब समझने लगे हैं पर्यावरण हम सभी की जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है स्कूल कैंपस में पौधे लगने से ना सिर्फ विद्यार्थियों में अपितु शिक्षकगणो में भी सकारात्मकता का प्रभाव उत्पन्न करता है । इसी अवसर पर क्लब के मेंबरशिप चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने विद्यार्थियों से बात करते हुए कहा की प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जन्मदिवस पर व परिवार के प्रमुख के जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए । वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्कूल के विवेक गुप्ता ,महावीर प्रसाद मीना, सुरेश चंद शाक्यवार ,महेश गुर्जर, ब्रह्म प्रकाश यादव व लायंस क्लब किंग्स के अध्यक्ष राकेश रोहिल्ला , कार्यक्रम संयोजक प्रदीप यादव, मुकेश यादव , राकेश अग्रवाल, कवित गुप्ता, संदीप अग्रवाल, निर्मल कौशिक , नवीन गोयल, आलोक अग्रवाल सहित क्लब सदस्य उपस्थित रहे ।