खैरथल को जिला बनाए जाने पर गांव गंज में किया विधायक का भव्य स्वागत
खैरथल,अलवर (हीरालाल भूरानी)
खैरथल को जिला बनाने पर किशनगढ़बास नगरपालिका के गाँव गंज के ग्रामीणों ने विधायक दीपचंद खैरिया का डीजे बजाकर भव्य स्वागत किया। विधायक खैरिया के निजी मीडिया सहायक सुनील कान्त गोल्डी ने बताया खैरथल को जिला बनाये जाने बाद स्वागत की कड़ी में नगरपालिका किशनगढ़बास के गाँव गंज में ग्रामीणों द्वारा विधायक दीपचन्द खैरिया का डीजे बजाकर व माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया। गाँव गंज के श्री हनुमान मंदिर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक व उपाध्यक्ष राज्य किसान आयोग दीपचन्द खैरिया रहे।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि प्रधान बद्री प्रसाद सुमन, पीसीसी सदस्य तेजराम सैनी, समाजसेवी दौलत भारती रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष सन्दीप पाटिल ने की। इस मौके पर विधायक ने श्री हनुमान मंदिर में मत्था टेक कर अमन चैन की दुआ मांगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दीपचंद खैरिया ने कहा कि उनका एक ही ध्येय है कि वह अपने जीवन के अन्तिम पल तक समाज सेवा करता रहूं। कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथि तेजाराम सैनी, समाज सेवी दौलत भारती, सूरत सिंह खैरिया ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन राजेन्द्र सिंघल ने किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच बाबूलाल सैनी, सुभाष सैनी, एडवोकेट अमर सिंह सैनी, उमाशंकर शर्मा, पार्षद नथीराम सैनी, पूर्व सरपंच भोलाराम शर्मा, मोहन लाल सैनी, राधेश्याम ठेकेदार, पार्षद सुनील सांवरिया, अर्जुन ठाकुर, महेश वाल्मीकि कुंदनलाल तिजारियां, रामबाबू शर्मा, मुकेश गुप्ता, लाला ठेकेदार, मुरारी सैनी, दिनेश जांगिड़, जुगल बसवाल, हुकम चंद सैनी, गोवर्धन सैनी, महावीर सैनी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।