हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में लोहार्गल धाम के प्राचीन दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में होगा सनातन भगवा विशाल शोभायात्रा का आयोजन
बंगाली फूलों से होगा हनुमान जी महाराज का श्रृंगार, भजनों की भी होगी रसगंगा प्रवाहित, भंडारे का भी होगा आयोजन
गुढ़ागौड़जी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम के श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अश्वनी दास महाराज ने बताया की प्राचीन दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर समाधि स्थल के पास जाट धर्मशाला के सामने हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर 26 मार्च रविवार को संगीतमय सुंदर पाठ का आयोजन किया जाएगा l हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर परिसर में बालाजी महाराज का बंगाली फूलों से आलौकिक श्रृंगार भी होगा l साथ ही सुप्रसिद्ध भजन गायक कारों द्वारा भजनों की रसगंगा भी प्रवाहित की जाएगी l इसी दौरान भंडारे का भी आयोजन होगा जिसमें श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l कार्यक्रम के आयोजक कर्ता वेंकटेश बालाजी सिद्ध पीठ लोहार्गल धाम के महंत श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर व्यंकटेश लोहार्गल पीठाधीश्वर महंत स्वामी अश्विनी दास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान जयंती के इस अवसर पर ही गोल्याणा से विशाल स्नातन भगवा शोभायात्रा निकाली जाएगी जो मंदिर परिसर तक पहुंचेगी l इस कार्यक्रम में कई संत महात्मा कई विशिष्ट जन पधारेंगे कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है