मानव एकता दिवस के उपलक्ष में 23 अप्रैल को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Apr 18, 2023 - 17:56
Apr 18, 2023 - 18:14
 0
मानव एकता दिवस के उपलक्ष में 23 अप्रैल  को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

खैरथल अलवर  (हीरालाल भूरानी)

23 अप्रैल 2023 रविवार को एन ईबी स्थित निरंकारी सत्संग भवन पर मानव एकता दिवस के उपलक्ष में एक विशाल रक्तदान शिविर कास आयोजन किया जा रहा है जोकि प्रातः 9:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक चलेगा जिसमें जिलेभर से श्रद्धालु बहन भाई मानवता को समर्पित निस्वार्थ भाव से रक्तदान करेंगे
निरंकारी मंडल के सचिव आदरणीय श्री जोगिंदर सुखीजा जी ने बताया कि रक्तदान शिविरों की श्रंखला में इसी क्रम में मानव एकता दिवस पर देश मेंस्थित निरंकारी मिशन की 99  जॉन की प्रत्येक ब्रांच में 24 अप्रैल सोमवार को बहन भाई स्वेच्छा से इस भावना से प्रेरित होकर कि रक्त नालियों में ना बहकर अपितु किसी इंसान की नालियों में बहे ताकि मानव मात्र के जीवन की रक्षा कर पाए अपना रक्तदान करेंगे
    संत निरंकारी मंडल अलवर के मीडिया प्रभारी (प्रेस एण्ड पब्लिसिटी विभाग) अमृत खत्री ने बताया कि अलवर निरंकारी सत्संग भवन पर आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री टीकाराम जूली जी होंगे वही अति विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिला प्रमुख श्री योगेश मिश्रा जी और इन्हीं के साथ पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री दीवान चंद जी सेतियाएवं राज ऋषि अभय समाज के अध्यक्ष तथाभाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित धर्मवीर जी शर्मा एवं भाजपा के पूर्व विधायक श्री ज्ञानदेव आहूजा जी एवंपंजाबी समिति के अध्यक्ष और समिति सदस्य होंगे
रक्तदान शिविर राजकीय राजीव गांधी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के सुयोग्य डॉक्टर तरुण जी के निर्देशन एवं सुयोग्य डॉक्टर मोनिका जी की देखरेख में एवंउनके सहयोगियों की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया जाएगा।
यह रक्तदान शिविर जिला संयोजक श्री सोमनाथ जी निरंकारी जी की देखरेख में संपन्न होगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................