एक बार फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर: 5 विद्यार्थी आए पॉजिटिव, स्कूल बंद
हालांकि कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ महीनों से लगातार कम होते नजर आ रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे देश में एक बार फिर कोरोनावायरस के संक्रमण की शुरुआत हो गई है देश के 5 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ते नजर आ रहे हैं हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक स्कूल में 5 विद्यार्थियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई है जिससे स्कूल को 19 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल और वैशाली स्थित केआर मंगलम स्थित फ्रांसिस स्कूल की दूसरी ब्रांच में है जहां 5 विद्यार्थियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप सा मच गया है स्कूल प्रबंधन ने पूरे विद्यालय को सैनिटाइज करा कर ऑफलाइन कक्षाओं को बंद कर दिया है वही प्रिंसिपल का कहना है कि 13 अप्रैल से सभी कक्षाएं ऑनलाइन रहेंगे स्कूल की सभी गतिविधियां 19 अप्रैल तक बंद रहेंगी