शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के द्वारा एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
कौशलेंद्र दत्तात्रेय वैर ,भरतपुर, राजस्थान
वैर उपखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में वैर विधायक एवं पी डब्लू डी कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव के मुख्यआतिथ्य में एक दिवसीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंत्री भजन लाल जाटव ने गांधी दर्शन पर व्याख्यान एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री भजन लाल जाटव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी एक शांति एवं अहिंसा के धनी थे ।
महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराया एवं उनके मार्ग पर चलकर आज भारत देश उन्नति के शिखर पर हैं। उन्होंने महात्मा गांधी की तुलना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में आमजन को महत्वपूर्ण योजनाऐं लागू की हैं । जिनसे आज गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग आसानी से जीवनयापन कर सकेंगे। लेकिन कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने राजस्थान के 13 जिलों को चंबल का पानी के लिए ईआरसीपी की योजना को लागू नहीं कर रही है । 29 जून को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में आ रहे हैं। मैं उनसे उम्मीद करूंगा कि वह राजस्थान के 13 जिलों के लोगों को ईआरसीपी योजना को मंजूरी दे। जैसे राजस्थान के लोगों को चंबल का पानी मिल सके। राजस्थान सरकार ने जो महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की हैं वह पूरे देश में सराहनीय है। कार्यक्रम में मुकेश कुमार सैनी, मानसिंह सैनी, सतीश चंद जैन, सुगड सिंह गुर्जर, गम्भीर शर्मा,घारा सिंह,खैमराज मीणा,छैलविहारी गुर्जर, हेतराम शर्मा, रोहित चौधरी, विश्राम मीणा, उम्मेद मीणा आदि मौजूद रहे।