एक दिवसीय स्काउट /गाइड अधिवेशन हुआ संपन्न , नारायणपुर ब्लॉक के सभी संस्था प्रधानों ने लिया भाग
नारायणपुर,अलवर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को थानागाजी ब्लॉक के सभी संस्था प्रधानों सरकारी गैर सरकारी ने भाग लिया।एक दिवसीय स्काउट गाइड अभिनवन शिविर एवं वार्षिक अधिवेशन में गत वर्ष कार्यवाही का पठन किया गया।आज स्काउट गाइड से संबंधित गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया। तथा वृक्षारोपण कार्य तथा ऐसे विद्यालय जो रजिस्टर नहीं हुए हैं चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी इस तरह के विद्यालयों पर चर्चा की गई। स्काउट की गतिविधियों को लेकर विस्तार से संस्था प्रधानों से चर्चा की गई।स्काउट राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थानागाजी का वार्षिक अधिवेशनय राउमावि गढी मे सीओ कल्पना शर्मा के आतिथ्य में आयोजित हुआ। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर मूलचंद मीना ने बताया कि लीडर ट्रेनर स्टेट अभय सिंह ने स्काउट गतिविधि में भाग लेने वाले बालकों के लिए सरकार द्वारा देय सभी परिलाभ एवं प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में अवगत कराया।इस अवसर पर ट्रेनर छगन लाल ने स्काउट गतिविधि आगे बढ़ाने में एक संस्था प्रधान की भूमिका पर प्रकाश डाला। स्थानीय संघ के पदाधिकारियों में अध्यक्ष गेंदालाल शर्मा, प्रधान कल्याण सहाय शर्मा, सचिव भैरु सहाय टांक, कोषाध्यक्ष रामशरण मीना, प्रधानाचार्य रामस्वरूप मीना, गजेंद्र शर्मा, मुरलीधर मीना, विकास चौधरी, बुद्धालाल शर्मा आदि मौजूद थे।