बिल्लू केे एक लाडले व दो लाडो का नीट में चयन होने पर किया अभिनन्दन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)-- मकराना उपखण्ड के ग्राम बिल्लू निवासी रामदेव प्रजापत के पौत्र महेश पुत्र भोपालराम प्रजापत, पूजा चौधरी पुत्री गणपत ठोलिया तथा मानवी चौधरी पुत्री रूपाराम जुणावा का नीट में चयन होने पर बिल्लू के पानी की टंकी के पास सार्वजनिक चौक में स्थानीय सरपंच परमाराम कुरडिया की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में नागरिक अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर सरपंच कुरडिय़ा ने कहा कि छोटे से गांव से तीन बेट-बेटियोंं का एमबीबीएस के लिए चयन होना गांव के लिए गौरव की बात है। सरपंच कुरडिय़ा सहित सैन्य अभियन्ता सेवाओं में अतिरिक्त महानिदेशक रहे धन्नाराम कुरडिय़ा, उपसरपंच सीताराम नायक, रामदेव प्रजापत, महावीर प्रसाद पुरोहित, डॉ. अनामिका चौधरी, पूर्व सरपंच जेठाराम मेघवाल, भोपालराम प्रजापत, रामकरण ठोलिया, राजेन्द्र ठोलिया, आसुराम प्रजापत, बंशीलाल प्रजापत, गणपति प्रजापत आदि ने महेश, पूजा तथा मानवी का माल्यार्पण, साफा बंधवाकर तथा मुंह मीठा करवाकर तीनों होनहारों का स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर नीट में सफल हुए तीनों युवाओं ने सफलता तक पहुंचने के लिए की गई मेहनत तथा सहयोग करने वालों की बात बताई। इस दौरान भंवरलाल ठोलिया, मनोज प्रजापत, भंवरलाल प्रजापत, राकेश प्रजापत, रामुराम प्रजापत, खेताराम प्रजापत, आसू राम ठोलिया, हेमाराम जुणावा, खींया राम ठोलिया, गजेंद्र मेघवाल, अमर चन्द शर्मा, बाबू लाल जांगिड़, कैलाश मेघवाल सहित ग्राम के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।