राजकीय महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा हुई सम्पन्न
कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
कठूमर उपखंड मुख्यालय पर मसारी रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय परिसर के आगे सोमवार को भी सुबह से ही छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भूगोल प्रायोगिक परीक्षा को लेकर बड़े उत्साह के साथ अपनी परीक्षाएं देने आए और इस दौरान अनेक विद्यार्थी अपनी फाईल व परीक्षा की तैयारी करते देखे गए। इस दौरान कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर देशराज गुर्जर ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से बीए की भूगोल परीक्षाएं दो पारियों में संपन्न हुई है। इस दौरान भूगोल प्रथम वर्ष 128, द्वितीय वर्ष 118, तृतीय वर्ष में 117 विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ अपनी परीक्षाएं दी है।
करीब 13 किलोमीटर दूर से महिलाओं को उनके परिजन परीक्षा दिलाने आए। और कॉलेज की व्यवस्था विद्यार्थियों को दिए गए समय को लेकर परेशान दिखाई दिए।