इंसान की मृत्यु हो सकती है विचारों की नहीं ----हिमांशु शर्मा
नारायणपुर,अलवर (भारत कुमार शर्मा)
आज महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया l इसमें मुख्य वक्ता के रूप में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्माजी के दिखाए हुए रास्ते पर सभी को चलना चाहिए और कहा कि सत्य परेशान हो सकता है,लेकिन पराजित नहीं! गांधी एक विचार थे,विचारों की मृत्यु कदापि नहीं हो सकती lइंसान की मृत्यु हो सकती है l
शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक ओमप्रकाश देहलावास ने कहा कि आजादी के नायकों के इतिहास के बारे में हम सभी को युवा पीढ़ी को अवगत कराना चाहिएl और 50,000 प्रेरकों की भर्ती के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कियाl ब्लॉक संयोजक भागीरथ सैनी एवं मानू पंडित ने सभी गांधी कार्यकर्ताओं को उपखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के शानदार एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम होने पर सभी को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया! तिजारा ब्लॉक संयोजक बक्शा नंद भारती एवं पूर्व प्रधान मातादीन ने गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने बिना खड़क बिना ढाल के अंग्रेजों की गुलामी से भारत को मुक्त कराया! शांति एवं अहिंसा से ही सभी का भला हो सकता है! और युवा पीढ़ी को नशा मुक्त बनाना हम सभी का कर्तव्य है जिले से आए सभी गांधी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांधी कार्यकर्ता निरंतर घर-घर पहुंचा रहा है! इस अवसर पर जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने उपस्थिति गांधी कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियाl
इस अवसर पर अतुल नाथ योगी ने भी रघुपति राघव राजा राम भजन की भी आकर्षक प्रस्तुति दी lइस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेंद्र सैनी, विकास चौधरी, मुकेश सैनी,अमीचंद चौधरी,मनोज सातोलिया, हेतराम साटोलिया,किशोर सैनी,नगेंद्र सिंह, मधु जैन, दिनेश चंद्र शर्मा, सीमा चौहान सहित अनेक गांधीवादी कार्यकर्ता एवं विचारक उपस्थित थे l